Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

नौ स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर क्रांतिधरा

  • कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही स्टेट एथलेटिक्स मीट का समापन
  • 200 मीटर, 800 मीटर 2000 मीटर और त्रिकूद में मेरठ के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला एथलेटिक संघ के तत्वाधान में चल रही उत्तर प्रदेश वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के आखिरी दिन भी 200 मीटर, 800 मीटर, 2000 मीटर और त्रिकूद में मेरठ के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया।

जिला संघ के सचिव अनू कुमार ने बताया कि दो दिन चली प्रतियोगिता में मेरठ को नौ स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक मिले। किसी के साथ मेरठ में अंक तालिका में शीर्ष पर स्थान प्राप्त किया। दौड़ के अलावा प्रतियोगिता के दूसरे दिन लंबी कूद और त्रिकूद इवेंट का आयोजन भी किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी का प्रमाण पत्र और मेरिट प्रमाण पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया।

07 11

इस मौके पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला और उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव भी पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, सविता चौधरी, तरुण तोमर, विक्रम, बादल, प्रशांत तेवतिया, मुनेंद्र तेवतिया, अरुण कुमार, वैशाली, भूमिका, आयशा, अरुण, विनीता, रिया, कुलदीप, गौरव त्यागी और टेक्निकल कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

परिणाम


लंबी कूद महिला वर्ग

  • प्रथम – सुनीता, लखनऊ ( 5.04 मीटर)
  • द्वितीय – दिव्या, सहारनपुर ( 4.45 मीटर)
  • तृतीय – शालिनी, अयोध्या (4.21 मीटर)

लंबी कूद बालिका वर्ग अंडर 14

  • प्रथम – नैंसी, गाजीपुर ( 4.22 मीटर)
  • द्वितीय – रौशनी, राय बरेली ( 4.21 मीटर)
  • तृतीय – वैष्णवी, अयोध्या (4.19 मीटर)

लंबी कूद बालिका वर्ग अंडर 16

  • प्रथम – शालिनी, वाराणसी ( 4.26 मीटर)
  • द्वितीय – पलक, बरेली ( 4.24 मीटर)
  • तृतीय – रिया, हापुड़ (3.98 मीटर)

लंबी कूद पुरुष वर्ग

  • प्रथम – सौरभ, हाथरस ( 6.85 मीटर)
  • द्वितीय – अनुराग, ( 6.31 मीटर)
  • तृतीय – अनुज, प्रयागराज (6.11 मीटर)

लंबी कूद बालक वर्ग अंडर 20

  • प्रथम – कृष्णा, मथुरा ( 6.84 मीटर)
  • द्वितीय – नित्यम, बिजनौर ( 6.65 मीटर)
  • तृतीय – करण, मथुरा (6.65 मीटर)

लंबी कूद बालक वर्ग अंडर 18

  • प्रथम – रजत, आगरा ( 6.76 मीटर)
  • द्वितीय – रजत कुमार, मेरठ ( 6.59 मीटर)
  • तृतीय – वीरेंद्र, प्रतापगढ़ (6.42 मीटर)

800 मीटर पुरुष वर्ग

  • प्रथम-निशांत, गाजियाबाद ( 1:59.45 मिनट)
  • द्वितीय-पारुल, बरेली ( 2:00.92 मिनट)
  • तृतीय-अंकित, सहारनपुर (2:02.72 मिनट)

800 मीटर बालक वर्ग अंडर 20

  • प्रथम – अंशुल, मेरठ ( 2:00.61 मिनट)
  • द्वितीय – योनस, लखनऊ ( 2:01.55 मिनट)
  • तृतीय – सोनू, मेरठ (2:03.54 मिनट)

800 मीटर बालक वर्ग अंडर 16

  • प्रथम – विपिन, मुरादाबाद ( 1:58.46 मिनट)
  • द्वितीय – राहुल, इटावा ( 1:58.87 मिनट)
  • तृतीय – आलोक, मिर्ज़ापुर (1:59.40 मिनट)

800 मीटर महिला वर्ग

  • प्रथम-स्नेह लता, प्रतापगढ़ (2:28.38 मिनट)
  • द्वितीय – सपना, कानपुर ( 2:37.84 मिनट)
  • तृतीय – ज्योति, मुरादाबाद (2:41.81 मिनट)

800 मी. बालिका वर्ग अंडर 16

  • प्रथम – गरिमा, कुशीनगर ( 2:30.29 मिनट)
  • द्वितीय – भूमि, गाजियाबाद ( 2:32.12 मिनट)
  • तृतीय – उमा, अलीगढ़ (2:34.09 मिनट)

800 मी. बालिका वर्ग अंडर 18

  • प्रथम-सपना, प्रयागराज (2:23.47 मिनट)
  • द्वितीय-अनामिका,कौशांबी (2:26.30 मिनट)
  • तृतीय – आंचल, वाराणसी (2:31.54 मिनट)

त्रिकूद महिला वर्ग

  • प्रथम – खुशबू, आगरा ( 11.49 मीटर)
  • द्वितीय – दिव्य, सहारनपुर ( 9.51 मीटर)

त्रिकूद बालिका वर्ग अंडर 18

  • प्रथम – वंदना, कुशीनगर ( 10.35 मीटर)
  • द्वितीय – ऋचा, प्रयागराज ( 10.06 मीटर)
  • तृतीय – पूजा, बनारस (9.87 मीटर)
  • त्रिकूद बालिका वर्ग अंडर 20
  • प्रथम – अनुराधा, प्रतापगढ़ ( 10.10 मीटर)

200 मीटर पुरुष वर्ग ओपन

  • प्रथम – रविंद्र, मेरठ ( 22.96 सेकंड)
  • द्वितीय – अजीत, आगरा ( 23.15 सेकंड)
  • तृतीय – मनीष, बुलंदशहर (23.38 सेकंड)

1500 मीटर पुरुष वर्ग

  • प्रथम – प्रिंस, सहारनपुर ( 4:02.98 मिनट)
  • द्वितीय – पारुल, बरेली ( 4:10.31 मिनट)
  • तृतीय – मनोज, गोरखोपुर (4:14.64 मिनट)

1500 मी. बालक वर्ग अंडर 20

  • प्रथम – श्रवण, सीतापुर ( 4:05.98 मिनट)
  • द्वितीय – धर्मेंद्र, मेरठ ( 4:07.34 मिनट)
  • तृतीय – योनुस, लखनऊ (4:08.23 मिनट)

1500 मीटर महिला वर्ग

  • प्रथम – तनुजा, वाराणसी ( 5:06.23 मिनट)
  • द्वितीय – निधि, अलीगढ़ ( 4:08.88 मिनट)
  • तृतीय – ज्योति, मुरादाबाद (5:26.41 मिनट)

1500 मी. बालिका वर्ग अंडर 20

  • प्रथम – निशा, बुलंदशहर ( 4:21.04 मिनट)
  • द्वितीय – निधि, लखनऊ ( 5:38.11 मिनट)
  • तृतीय – भर्ती, मथुरा (6:02.00 मिनट)
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: मंत्री कपिल देव के साथ चेयरपर्सन मीनाक्षी ने चलाया स्वच्छता अभियान

जनवाणी संवाददाता | मुजफ्फरनगर: नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र...
spot_imgspot_img