- कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज ने कैडेट को दी रैंक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आरजी पीजी कॉलेज की दोनों एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स को मंगलवार को 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल पंकज साहनी ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी सेना के बाद दूसरे नंबर पर आती है। एनसीसी व एनसीसी कैडेट्स अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। टीम भावना सफलता के लिए बहुत जरूरी है और टीम भावना के लिए लीडरशिप क्वालिटी होना जरूरी है।
यही समय है जब एक कैडेट को अपने लक्ष्य का चुनाव कर लेना चाहिए और जुट जाना चाहिए लक्ष्य को प्राप्त करने में। एनसीसी अधिकारियों व कैडेट्स की क्षमताओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि कैडेट कोस्टल एरिया तक देश सेवा करने के लिए सेना की वर्दी में पहुँचे ताकि वो इन क्षेत्रों से कुछ सीखें व वहाँ की युवा पीढ़ी इनसे कुछ सीखे।
आदर्श रूप में स्वयं को प्रस्तुत करना एक एनसीसी कैडेट की जिÞम्मेदारी होती है। मेजर डॉ. पूनम लखनपाल ने आरजी पीजी कॉलेज के एनसीसी इतिहास व विभिन्न पदों पर सुशोभित अधिकारियों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज में एनसीसी लगभग 1953 में शुरू हुई थी।
हमारे यहा की विशेषताए दो एनसीसी अधिकारी, 210 कैडेट्स, एक दिवसीय कैम्प, तीन रनिंग ट्राफी प्रतियोगिताए, द बेस्ट प्लाटून दिवस समारोह का आयोजन आदि हैं। उसके बाद अंजुला राजवंशी ने कर्नल पंकज साहनी से अनुमोदन मिलने पर रैंक प्रमोशन वाले कैडेट्स के नाम घोषित किए।
उसके बाद उन कैडेट्स की पीपिंग सेरेमोनी की गई। कर्नल पंकज साहनी, मेजर डा. पूनम लखनपाल व सीनियर जीसीआई संध्या सिंह ने कैडेट्स के रैंक लगाए। सीनियर अंडर आॅफिसर रिया शर्मा को बनाया गया। अंडर आॅफिसर राधा सोम, रमा नागर व शिवानी को बनाया गया। क्वॉर्टर मास्टर रश्मि रानी व गरिमा चौधरी को बनाया गया। सार्जेंट मेजर रितु राय व साक्षी मलिक को बनाया गया। सार्जेंट दीक्षा सोनी, कंचन, मानसी यादव, मोना खान, शिवि व नियति सिंह को चुना गया।