जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी श्रंृखला में मुजफ्फरनगर में भी 38वाँ रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर में कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही उसका अनुपालन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि इस वर्ष भी महा रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अप्रैल को रूड़की रोड स्थित स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में किया जायेगा, जिसमें जिला चिकित्सालय से डाॅक्टरों की टीम रक्त संग्रह करेगी।
ऐसा ही एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज की अध्यक्षता में भी किया जायेगा। इस शिविर में मिशन के श्रद्धालुगण पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर रक्तदान करेंगे।
रक्त एकत्रित करने हेतु एम्स अस्पताल गुरू तेग बहादुर अस्पताल एवं रेड क्राॅस सोसायटी से डाॅक्टरों की एक टीम भी वहां पर उपस्थित होंगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा| जिसमें लगभग 40,000 से 50,000 यूनिट रक्त संकलित किये जाने की संभावना है।
इन शिविरों का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा) के तत्वावधान में किया जायेगा।