Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनो-ईरिक्शा और नो-थ्री व्हीलर जोन बनेगा

नो-ईरिक्शा और नो-थ्री व्हीलर जोन बनेगा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा गया कि नो ई-रिक्शा व नो थ्री व्हीलर जोन शहर में बनाये जाएंगे। इसके लिए प्रमुख चौराहों व मार्गों का संयुक्त निरीक्षण कर कुछ मार्गों को नो-ई रिक्शा व नो-थ्री व्हीलर जोन बनाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट दी जाएगी। इस अवसर पर 11 एजेन्डा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

कलक्ट्रेट में अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने हिट एंड रन दुर्घटना के मामलों में लागू सोलेशियम स्कीम के अंतर्गत पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि नियमानुसार उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें व वाहन के सभी दस्तावेज आवश्यक रूप से बनवाये।

उन्होंने जनपद के 21 ब्लैक स्पॉटों पर आवश्यक कार्रवाई कर एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दें। अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा निकटवर्ती अस्पताल में उपलब्ध कराने के लिए सभी प्राइवेट अस्पतालो को इस संबंध में आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन के माध्यम से पत्र दे।

आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन को प्रशासन की ओर से पत्र भेजा जाए। अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को चिन्हित कर दो हजार रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस कोई पूछताछ नहीं करेगी।

शहर में 21 ब्लैक स्पॉट

एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि जनपद में 21 ब्लैक स्पॉट है, जिसमें घाट मोड़, परतापुर तिराहा, खड़ौली चौराहा, दायमपुर कट, डाबका कट, मटौर कट, सकौती तिराहा, रूहासा कट, वालिदपुर कट, सुभारती कालेज के पास, मवाना खुर्द बाइपास बहसूमा, झुनझुनी मोड़, नौ गजा पीर, बिजौली रोड व शोल्दा रोड सहित कुल 15 ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्गों पर तथा रिठानी पीर, भूड़बराल, गेझा मोड़, मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल, मवाना खुर्द बहसूमा बाइपास एवं जई पुलिया सहित कुल 6 ब्लैक स्पॉट जिला मार्ग व अन्य मार्ग पर स्थित है।

प्रवर्तन की कार्रवाई के संबंध में बताया कि अप्रैल 2021 से नवम्बर 2021 तक 344 वाहनों को अधिकतम गति सीमा के उल्लंघन पर, 282 ओवरलोडिंग, 98 मोबाइल के प्रयोग, 76 थर्ड पार्टी बीमा, 2678 बिना हेलमेट, 491 बिना सीट बैल्ट, 103 एनजीटी के आदेशो के उल्लंघन पर, 102 अनाधिकृत बसों के विरुद्ध तथा 120 रिफ्लेक्टर न होने पर कार्रवाई की गयी है।

उन्होने बताया कि मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 194 वाहनो के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। सोलैशियम स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 86 प्रकरणों के संबंध में 4.30 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी तथा वर्ष 2021-22 में 47 प्रकरणों के परिपे्रक्ष्य में 2.35 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।

मीटिंग में ये रहे मौजूद

एडीएम सिटी की मीटिंग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनएस मान, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप, सीओ ट्रैफिक अमित कुमार रॉय,, पीटीओ सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments