Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliआप से बिजेंद्र कुरमाली ने जमा किया नामांकन पत्र

आप से बिजेंद्र कुरमाली ने जमा किया नामांकन पत्र

- Advertisement -
  • निर्दलीय विजय कौशिक ने कैराना सीट से भरा पर्चा
  • तीन सीटों पर छठें दिन 13 नामांकन पत्रों की बिक्री

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्र क्रय किए जाने और जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दोपहर करीब ढाई बजे शामली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र कुरमाली अपने प्रस्ताव मनोज कुमार व हरेन कुमार मलिक के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट शामली के कक्ष में नामांकन पत्र जमा करने के लिए पहुंचें।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 4.56.21 PM

उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन जमा किया। दूसरी ओर, कैराना विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सपा नेता विजय कौशिक ने तहसीलदार शामली की कोर्ट में बनाए नामांकन कक्ष उप जिला मजिस्ट्रेट ऊन विशु राजा के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया।

नामांकन प्रक्रिया के छठें दिन 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इनमें शामली सीट के लिए आजात समाज पार्टी से मोहम्मद नासिर, कांग्रेस से अय्यूब जंग, भाजपा से धुरेंद्र सिंह व अजय कुमार, बसपा से विजेंद्र कुमार तथा निर्दलीय प्रवीण कुमार व ललित कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे। दूसरी ओर, कैराना सीट के लिए कांग्रेस से अब्दुल हफीज व धर्मवीर ने नामांकन पत्र क्रय किए।

इधर, थानाभवन सीट के लिए आजाद समाज पार्टी से समूद चौहान और निर्दलीय शेखरचंद, प्रवीण तरार तथा इकराम ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदे।

नामांकन पत्र जमा करने के लिए अब दो दिन बृहस्पतिवार और शुक्रवार का दिन शेष रह गए हैं इसलिए इन दोनों दिन नामांकन पत्र जमा करने के लिए अभ्यर्थियों कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।

भाजपा प्रत्याशी आज करेंगे पर्चे जमा

भाजपा के तीनों प्रत्याशी बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे। हालांकि थानाभवन सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा के नामांकन पत्र का एक सेट शामली ब्लॉक प्रमुखपति जयदेव मलिक ने मंगलवार को जमा कर दिया था।

उनके द्वारा नामांकन पत्र का एक सेट बृहस्पतिवार को जमा किया जाएगा। इसी तरह कैराना सीट से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह तथा शामली से तेजेंद्र निर्वाल बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे।

22 से 24 तक पर्चों की जांच

जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है। उसके बाद 22 से 24 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।

फिर, 25 से 27 जनवरी तक अपराह्न 3 बजे नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन अधिकारी अपराह्न 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments