- जिला पंचायत के कलक्ट्रेट व प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र जमा
- अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, समय से पहुंचने के जारी किए आदेश
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह प्रक्रिया आठ अप्रैल तक चलेगी। जिला पंचायत के नामांकन पत्र जमा कलक्ट्रेट में होंगे तो प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र सभी ब्लॉक मुख्यालय पर जमा किए जाएंगे।
इसके लिए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है। साथ ही अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए समय से पहुंचने के आदेश दिए है।
जनपद में दूसरे चरण में चुनाव किया जाएगा और यहां सात व आठ अप्रैल को नामांकन होगी। बताया कि 20 जिला पंचायत सदस्य, 244 ग्राम प्रधान, 505 बीडीसी और 2233 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन प्रक्रिया होगी और इसके लिए हजारों की संख्या में नामांकन पत्र खरीदे गए है।
डीएम राजकमल यादव ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सभी ब्लॉकों पर नामांकन पत्र जमा होंगे। नामांकन पत्र प्रक्रिया को देखते हुए कलक्ट्रेट व ब्लॉक पर बैरिकेडिंग लगा दी गयी है।
वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़े। नामांकन पत्र जमा कराने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है और उनको समय से वहां पहुंचने के आदेश दिए है, जिससे नामांकन प्रक्रिया बाधित न हो सकें।
एसडीएम ने नामांकन स्थल का जायजा लिया
गुरुवार को त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जिसका जायजा लेने के लिए एसडीएम अजय कुमार व सीओ मंगल सिंह रावत नामांकन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां नामांकन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया।
इसके साथ ही एआरओ संदीप पाल जिला भूमि संरक्षण अधिकारी व बीडीओ स्मृति अवस्थी से भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नामांकन शुरू होने से पूर्व प्रत्येक न्याय पंचायत की खिड़की पर बेरिकेडिंग करा ली जाए। नामांकन कराने आने वाले प्रत्याशियों ने यदि मास्क ना लगाया हो तो उनका तब तक नामांकन ना किया जाए तब तक मास्क ना लगाया जाए।
प्रत्याशियों के साथ किसी प्रकार का जुलुस ना आए। यदि कोई प्रत्याशी जुलूस के साथ आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। नामांकन के समय केवल प्रत्याशि व प्रस्तावक को ही अंदर आने की अनुमति होगी। किसी अन्य व्यक्ति को अंदर ना आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि नामांकन से पूर्व ही सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए।