Home Uttar Pradesh News Meerut सकौती फाटक की समस्या का नहीं हो सका समाधान

सकौती फाटक की समस्या का नहीं हो सका समाधान

0
सकौती फाटक की समस्या का नहीं हो सका समाधान

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: फाटक न खोले जाने की सूचना पर सोमवार को सपा नेता अतुल प्रधान व्यापारियों व किसानों के बीच पहुंचे। सपा नेता के सकौती पहुंचने की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस व पीएसी बल को सकौती भेजा गया। परंतु कुछ ही देर बाद सपा नेता वापस लौट गए।

बताते चले कि सकौती में रेलवे दोहरीकरण व अंडरपास निर्माण को लेकर फाटक को बंद कर दिया गया है। जिस कारण मिल बाजार के व्यापारियों व आस पास गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन पहले सपा नेता अतुल प्रधान ने व्यापारियों व किसानों के बीच पहुंचकर बैठक की थी।

जिसमें उन्होंने पुलिस व प्रशासन को रविवार तक का समय दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि फाटक नहीं खोला गया तो वह धरना देंगे। सोमवार को अतुल प्रधान सकौती पहुंचे। व्यापारियों व किसानों के साथ उन्होंने वार्ता की। पुलिस व प्रशासन को जब अतुल प्रधान के सकौती होने की जानकारी हुई तो उनमें हड़कंप मच गया।

13 6

आनन-फानन में पुलिस व पीएसी को सकौती भेजा गया। पुलिस बल को बाजार में तैनात कर दिया गया। वहीं, रेलवे ने फाटक के बराबर में गड्ढा खोदना शुरू कर दिया है, ताकि पैदल व बाइक सवार भी फाटक पार करके ना निकल सके। जिस कारण व्यापारियों व किसानों में रोष फैलता जा रहा है।

सपा नेता अतुल प्रधान का कहना है कि जनता की सहूलियत के लिए फाटक खोले जाना जरूरी है। वह इस संबंध में जल्द उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। किसानों और व्यापारियों को किसी भी कीमत पर उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।

डीएम ने किया निरीक्षण

सकौती फाटक का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को डीएम के. बालाजी एडीएम भूलेख एवं रेलवे अधिकारी जेपी गोयल पहुंचे। डीएम ने पूरे प्रकरण की जानकारी ली और जल्द ही व्यापारियों और किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।