Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब आए चुनाव, आवंटी ना उम्मीद

अब आए चुनाव, आवंटी ना उम्मीद

- Advertisement -
  • सैकड़ों फ्लैट आवंटित सालों से नहीं मिला कब्जा
  • अब चुनाव बाद ही होगी आगे की कार्रवाई
  • आवास विकास नहीं निकाल पाया कोई रास्ता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आवास विकास परिषद की स्कीम 11 में अब आवंटियों का भला चुनाव बाद ही होगा। वहीं, आवंटी चुनाव और आवास विकास के भंवर में फंस चुके हैं। हालांकि अभी तक आवास विकास ने इसे लेकर कोई योजना नहीं बनाई है कि आवंटियों को कब्जा किस प्रकार दिलाया जायेगा, लेकिन चुनाव तक कोई भी कार्य होना मुश्किल है। उधर, स्कीम में सैकड़ों प्लॉटों का आवंटन भी रुका हुआ है। जिस पर चुनाव के बाद ही कोई निर्णय लिया जाना है। यहां करोड़ों रुपये इनवेस्ट करने के बाद भी अभी तक आवंटियों को कब्जा नहीं मिल पाया है जिससे वह परेशान है।

आवास विकास परिषद ने कई बार अपनी योजनाओं में फ्लैटों और प्लॉटों के दाम कम किये, लेकिन इसके बावजूद अधिक संख्या में लोगों को वह अपनी योजनाओं की ओर आकर्षित नहीं कर पाये। कुछ लोगों ने यहां अपनी मेहनत की पूंजी लगाकर इनवेस्ट भी किया और एक घर का सपना बुना, लेकिन उन लोगों का वह सपना भी आवास विकास पूरा नहीं कर पाया। आवास विकास की स्कीम 11 में कई सेक्टरों में फ्लैट आवंटित हो चुके हैं। लोग लाखों रुपये यहां जमा करा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें कब्जा नहीं मिला है।

किराये पर रहने को मजबूर आवंटी

आवास विकास की स्कीम 11 के आवंटी सुशील पटेल ने बताया कि उनके साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आवास विकास की योजना में फ्लैट लिये थे। उन्हें यह फ्लैट आवंटित भी हुए, लेकिन आज तक यहां कब्जा नहीं मिला। इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मार्च तक चुनाव प्रक्रिया के चलते यहां कोई कार्य नहीं होगा। जिस कारण आवंटी परेशान हैं और वह यहां कब्जा न मिलने के कारण अन्य जगहों पर किराये पर रहने को मजबूर हैं।

307 फ्लैटों के लिये आये थे 2377 आवेदन

यहां अभी कुछ माह पहले ही आवास विकास की ओर से स्कीम 11 में 307 प्लॉटों के लिये आवेदन निकाले गये थे। जिसमें 2377 आवेदन आये थे, लेकिन अभी दिसंबर माह में ही इन प्लॉटों के लिये आवंटन प्रक्रिया होनी थी, लेकिन किसानों ने यहां आवंटन प्रक्रिया के दौरान हंगामा कर दिया। जिसके चलते आवास विकास को आवंटन प्रक्रिया रद करनी पड़ी। यहां भी आवंटन नहीं हो पाये जिस कारण हजारों की संख्या में आवेदन करने वालों के लाखों रुपये आवास विकास में जमा है और उन्हें अभी तक यह भी नहीं पता की उन्हें प्लॉट मिलेगा या नहीं और अब चुनाव प्रक्रिया के कारण कुछ माह तक कार्य होना भी असंभव लग रहा है।

नहीं हुआ कुटी चौराहे से सड़क का चौड़ीकरण

आवास विकास की ओर से कुटी चौराहे से लेकर स्कीम 11 की ओर जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने के लिये योजना बनाई गई थी। जुलाई 2021 में इस मार्ग की नपाई भी कर ली गई थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य विभाग की ओर से नहीं किया गया है। अब चुनाव आचार संहिता लगने के कारण यह कार्य भी अधर में लटक गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments