- सुभ्रांशू सेनापति का शानदार शतक, अनुराग सारंगी शतक की ओर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भामाशाह पार्क में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे और आखिरी दिन उड़ीसा ने लंच तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली और खुद को हार के डर से बचा लिया। उड़ीसा के कप्तान सुभ्रांसु सेनापति ने शानदार शतक जमाया। उसने 145 रन बनाए जिसमे बीस चौका और दो छक्के शामिल है। वही दूसरे बल्लेबाज अनुराग सारंगी 85 रन पर खेल रहे है। उड़ीसा इस वक्त दो विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए है। वही उड़ीसा के कप्तान को यूपी के कप्तान करण शर्मा ने लांग आन पर कैच करा कर आउट कर दिया।