Thursday, September 28, 2023
HomeSports NewsCricket Newsलंच तक उड़ीसा के 268/3, शतक से चूके सारंगी

लंच तक उड़ीसा के 268/3, शतक से चूके सारंगी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी दिन उड़ीसा ने लंच से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए। उड़ीसा के ओपनर अनुराग सारंगी 91 रन बनाकर सौरभ कुमार की गैंद पर करन शर्मा के हाथों स्लिप पर कैच आउट हुए। लंच तक गोविंदा पोद्दार और कार्तिक विस्वाल खेल रहे थे। उड़ीसा को अब तक 140 रन की लीड मिल चुकी है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments