Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

अवैध पार्किंग रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहे अधिकारी

  • जगह-जगह सड़कों पर ही खड़े हो रहे वाहन
  • कई कॉम्प्लेक्स के सामने चल रही अवैध पार्किंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में पार्किंग व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। लगातार शिकायतों के बाद भी सड़कों पर पार्किंग हो रही है और अधिकारी कुछ नहीं कर पा रह हैं। नगर निगम की ओर से शहर में कई जगहों को ठेके छोड़े जाने थे, लेकिन वह भी अभी तक नहीं छोड़े जा सके हैं। उधर, अवैध रूप से पार्किंग करने वालों ने सड़क पर कब्जा जमाया हुआ है। जिससे मुसीबत और बढ़ गई हैं। कैंट क्षेत्र का एरिया हो या शहर क्षेत्र का सभी जगहों पर पार्किंग का बुरा हाल है।

ट्रैफिक जाम से जूझ रहे शहर की सड़कों पर पार्किंग माफिया का कब्जा हो चुका है। कैंट और निगम के क्षेत्र में पिछले कई साल से पार्किंग माफिया चांदी काट रहे हैं। निगम के मुताबिक निगम क्षेत्र में चार जगह, सूरजकुंड, मिमहेंस हॉस्पिटल, टाउन हॉल और दयानंद अस्पताल के सामने ही अधिकृत पार्किंग है। इसके अलावा अभी कहीं ओर का ठेका नहीं हो पाया है। बावजूद इसके शहर में कई जगह अवैध पार्किंग चल रही है जो समस्या का कारण बनी है।

जनवाणी संवाददाता द्वारा इसका पता लगाने की कोशिश की गई। शहर में कई जगह अलग-अलग नाम से पर्चियां काटी जा रही हैं। इन पर्चियों पर नगर निगम का जिक्र तक नहीं है, जबकि पार्किंग की पर्चियां नियमानुसार नगर निगम की ओर से अधिकृत होनी चाहिए। इन पर्चियों पर ठेकेदार के नाम भी पूरे नहीं लिखे गए हैं। शहर की सड़कों की बात की जाये तो कोई सड़क ऐसी नहीं हैं जहां अवैध रूप से वाहनों को पार्क न किया जा रहा हो।

03 8

शहर की सड़कों की हालत पार्किंग के कारण हमेशा खराब रहती हैं। अवैध पार्किंग के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन न तो संबंधित विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। यहां सड़कों की बोली लगती है और पार्किंग ठेकेदार अपनी मनमानी करते हैं जिसका खामियाजा मासूम जनता को उठाना पड़ता है।

एफआईआर के बावजूद चल रही पार्किंग

शहर के पॉश एरिया सदर बाजार चौक, शिव चौक की बात करें तो यहां कैंट बोर्ड के पार्किंग ठेकेदार ने अवैध रूप से सड़कें तक कब्जा रखीं है। शिव चौक के पास ही बंगला नंबर-210 बी की खाली जमीन पर भी अवैध रूप से पार्किंग की जाती है और उसके अलावा सड़क किनारे कहीं भी वाहन खड़े करा दिये जाते हैं। जिसके कारण यहां सदर की ओर जाने वाले मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और कोई सुधार नहीं होता।

यहां बंगला नंबर-210 बी की जमीन की बात करें तो यहां से पार्किंग खत्म करने के लिये कैंट बोर्ड ने यहां चारों ओर खुदाई तक करा दी थी, लेकिन उसके बावजूद यहां वाहन खड़े होते रहे जिसके चलते कैंट बोर्ड ने इस मामले में एफआईआर तक दर्ज करा दी, लेकिन अब भी यहां हालात नहीं सुधरे हैं।

गंगा प्लाजा के सामने सड़कों पर खड़े रहते हैं वाहन

बेगमपुल की ओर जाने वाले मार्ग पर गंगा प्लाजा के सामने अवैध रूप से खुलेआम पार्किंग की जाती है। यहां पार्किंग ठेकेदार सड़कों पर ही वाहन खड़ा करा देते हैं। जिस कारण यहां से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो जाता है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन यहां जाम न लगता हो, लेकिन न तो नगर निगम और न ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी इस समस्या का समाधान करते हैं। जिसके चलते पार्किंग ठेकेदार अपनी मनमानी करता है और यहां अवैध रूप से वाहनों को खड़ा कराया जाता है।

विशाल मैगामार्ट के सामने अवैध पार्किंग

नगर निगम ने यहां गढ़ रोड और हापुड़ रोड स्थित सभी मॉल और अस्पतालों को सड़क के किनारे कॉम्प्लेक्स के सामने वाहन खड़े कराने से मना किया था। इस संबंध में अभियान चलाकर पार्किंग भी हटाई गई थी, लेकिन अभी तक यहां गढ़ रोड पर हालात नहीं सुधरे हैं।

गढ़ रोड स्थित विशाल मैगामार्ट के सामने पार्किंग ठेकेदार यहां अवैध रूप से पार्किंग चला रहा है और उसे कोई रोकने वाला नहीं है। यहां विशाल मैगामार्ट के सामने अवैध रूप से वाहनों को खड़ा कराया जाता है जिस कारण यहां भी अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया जाता। अधिकारी पूरी तरह से इस ओर आंखे बंद करे बैठे हैं।

कचहरी के सामने सड़क पर अवैध पार्किंग

मेरठ कालेज के सामने कचहरी के मेन गेट के सामने की बात करें तो यहां नगर निगम की ओर से पार्किंग कराई जाती है। यहां पार्किंग ठेकेदार सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कराता है और ट्रैफिक पुलिस यहां मूकदर्शक बनी रहती है। सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग चल रही है और कोई कुछ करने वाला नहीं है। यही हाल आबूलेन स्थित सदर चौक का है और यही हाल शहर के कचहरी की पार्किंग का है। पूरे शहर में अवैध पार्किंग कराने वालों के कारण जाम लगा रहता है और कोई कुछ करने को तैयार नहीं है।

पीवीएस पर एफआईआर दर्ज, फिर भी पार्किंग

पीवीएस के ठीक सामने सर्विस रोड की बात करें तो यहां भी सर्विस रोड पर अवैध रूप से पार्किंग चल रही है। यहां नगर निगम मुकदमा तक करा चुका है। इसके बावजूद यहां से पार्किंग नहीं हट पाई है। सर्विस रोड पर ही ठेकेदार अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करा रहा है और इसे कोई रोकने वाला नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img