Wednesday, June 7, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीएक बार फिर तब्बू पुलिस ऑफिसर के किरदार में

एक बार फिर तब्बू पुलिस ऑफिसर के किरदार में

- Advertisement -


तब्बू ने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक शानदार किरदार निभाए हैं। उम्दा अदाकारी के कारण वह हमेशा लाइम लाइट में रही हैं। इन दिनों, एक बार फिर वह 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘भोला‘ में अपने लुक की वजह से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में तब्बू ने एक बेहद खतरनाक महिला पुलिस ऑफिसर का रोल किया है। रेखा के बाद तब्बू ही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन पर पुलिस आॅफिसर के किरदार सबसे ज्यादा फबते हैं। 1999 में आई ‘कोहराम’ में पहली बार तब्बू ने इंसपेक्टर किरन पटेल का किरदार निभाया था। फिल्म में नाना पाटेकर के साथ उनकी आॅन स्क्र ीन कैमिस्ट्री बेहद कमाल की साबित हुई। इसके बाद आमिर खान और काजोल स्टॉरर ‘फना’ (2006) में उनका पुलिस ऑफिसर का किरदार था।

बेशक किरदार छोटा था, लेकिन उनकी एक्टिंग का जलवा देखने लायक था। दृश्यम (2015) और उसके बाद उसके सीक्वल ‘दृश्यम 2’ (2022) में इंसपेक्टर जनरल आॅफ पुलिस मीरा देशमुख में तब्बू की लाजवाब अदाकारी देखने काबिल थी। जिस तरह से विजय सालगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए उनकी उन्होंने जमकर ठुकाई लगवाई, वह सब कुछ यादगार बनकर रह गया। अर्जुन कपूर की फलॉप फिल्म ‘कुत्ते’ (2023) में भी तब्बू ने एक कॉप पम्मी संधू का रोल निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया।

लेकिन अब तक तब्बू ने जो भी पुलिस अधिकारी के किरदार निभाए हैं, ‘भोला‘ में उनके द्वारा निभाया गया किरदार बिलकुल हटके बताया जा रहा है। फिल्म में उनके द्वारा अदा किए गये डॉयलाग ‘आज रात या तो वो हमें ढूंढ लेगा या हम उसे’, ‘बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी’ और ‘एक खाकी सौ शैतान’ की अदायगी बेहद शानदार है। ‘भोला’ में अजय देवगन द्वारा लीड रोल निभाये जाने के साथ इसे डायरेक्ट भी किया है। इसके पहले वो ‘शिवाय’, ‘यू मी और हम’ और ‘रनवे 34’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। ‘भोला’ सुपरहिट तमिल फिल्म ‘कैथी’ का आॅफीशियल हिंदी रीमेक है जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था।

‘कैथी’ में जो किरदार कार्थी ने निभाया था, उसे इस रीमेक में अजय देवगन निभा रहे हैं। साउथ की दीपिका कही जाने वाली अमला पॉल भी भोला का हिस्सा हैं वह अजय की लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आएंगी। ‘भोला’ के पहले तब्बू अजय देवगन के साथ ‘विजयपथ’, हकीकत’ ‘दृश्यम फं्रेचाइजी’,‘गोलमाल अगेन’, और दे दे प्यार दे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की होती है। ‘कुत्ते’ के बाद ‘भोला’ इस साल रिलीज होने वाली तब्बू की दूसरी फिल्म होगी।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments