जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया गया। एक अन्य आतंकी घिरा हुआ है। एक दिन पहले सोमवार को जैश कमांडर पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। जैश के दो आतंकियों को 24 घंटे में मार गिराने में सफलता मिली है।
पुलिस के मुताबिक जिले के अहवाटू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू की। इस दौरान घेरा सख्त होने पर छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें ये मौका नहीं दिया। कई बार आत्मसमर्पण की अपील के बाद भी वे नहीं माने और लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते रहे।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ फिलहाल जारी है। दो स्थानीय आतंकियों के घिरे होने की खबर थी, जिसमें एक मार गिराया गया है। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे थे।
एक दिन पहले सोमवार को बटपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में जैश सरगना पाकिस्तानी आतंकी अबू हुरेरा को मार गिराया गया था। उसके पास से हथियार, ग्रेनेड बरामद किए गए थे। मुठभेड़ में घायल जवान और दो नागरिकों की हालत में सुधार है।
दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने सक्रियता बढ़ाते हुए शनिवार की रात पुलवामा में दो बाहरी मजदूरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस घटना के बाद से ही पुलवामा और पूरे दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे थे। संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।