जनवाणी संवाददाता |
नागल: थाना क्षेत्र के गाँव खजूरवाला के निकट बाईक व स्कूटी की भिडंत में बाईक पर सवार एक महिला की सडक पर गिरने से टृक की चपेट में आकर कुचल कर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम करीब छह बजे उतराखंड के गाँव सिंकदरपुर निवासी रेशमपाल की पत्नी अनिता व पुत्री मधु एक व्यक्ति के साथ बाईक पर बैठकर वापस अपने गाँव जा रहे थे,कि अचानक बाईक का अगला टायर फटने के कारण उनकी बाईक खजूरवाला के निकट हाईवे पर पंकज पुत्र शिवराज निवासी पैडेंट थाना इक्का फिरोजाबाद की स्कूटी से टकरा गई और दोनों वाहनों के सवार सडक़ पर जा गिरे।
पँकजअपने टीचर मुस्तकीम पुत्र इल्यास निवासी दोघट जिला बागपत के साथ जा रहा था, दोनों वाहनों की भिडंत हो गयी जिसमें बाईक पर बैठी अनिता सडक पर जा गिरी और वहाँ से गुजर रहा अठ्ठारह टायरे टृक के पहिये के नीचे आ गयी जो उसे कुचलता हुआ निकल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागल पर भिजवाया जहाँ से मधु व पंकज को हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया। दुर्घटना में मरी महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की खबर मिलने पर मृतका के परिजन भी नागल थाना आये और घटना की जानकारी कर जिला अस्पताल पहुंचे।