Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसांस्कृतिक व विद्यार्थी सम्मान समारोह किया आयोजित

सांस्कृतिक व विद्यार्थी सम्मान समारोह किया आयोजित

- Advertisement -
  • विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जनवाणी संवाददाता |

खतौली: कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कालेज, खतौली के वाणिज्य विभाग द्वारा शनिवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेग बहादुर, एडवोकेट, अतिविशिष्ट अतिथि जीतसिंह राय, उपजिलाधिकारी, खतौली, अजय जैन, और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय जैन उपसचिव डा विकास जैन, राजीव जैन, विरेश चंद जैन, वैभव जैन, नमन जैन, पवन जैन, डा आशा जैन, डा कविता नागर, रीतू अग्रवाल, संगीता गुप्ता एवं प्राचार्य, प्रो अरविन्द कुमार ने मा सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलन कर किया।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो अरविन्द कुमार और विभागाध्यक्ष डा शिवानी चौधरी द्वारा बुके, प्रतीक चिन्ह और शाॅल भेेंट करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जैन मंगलाचरण पर नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे यूपी लोक नृत्य, दीवानी-मस्तानी, हरयाणवी गालों पर प्रस्तुति दी गयी। छात्र व छात्राओं द्वारा सामूहिक नाटिका प्रस्तुत की गयी जिसमें महारानी लक्ष्मी बाई तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ पर लघुनाटिका प्रस्तुत की गयी। तथा स्वकोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर के गानों पर नृत्य करते हुए भावभीनी श्रृंद्धाजली दी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा रैम्पवाॅक करते हुए अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा जिसको देख अतिथि गदगद नजर आये।

मिस्टर काॅमर्स नईम मिस काॅमर्स तानिया का दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य आर्कषण महारानी लम्मीबाई नाटिका की प्रस्तुति रही। जिसपर सभी ने जमकर आनन्द लिया और कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा की। वाणिज्य विभाग द्वारा महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बीकाॅम और एमकाॅम के छात्र व छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अंजली शर्मा ने किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सजय जैन, सचिव मुकेश कुमार जैन व प्राचार्य प्रो अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के डा रीचा अग्रवाल, डा अंजू, शान मौहम्मद, अंजली शर्मा, मोहित जैन मुख्य भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह, डा कमल किशोर प्रो रीना, डा नीरजा गुप्ता, डा सपना जैन, डा मनीष कुमार जैन, राजीव कौशिक, डा नेमचंद जैन, दीप्ती जैन, डा विपिन कुमार बंसल, राहुल माहेश्वरी, ई स्तुति नागर, डा रीचा अग्रवाल, डा अंजू, अंजली शर्मा, डा रीचा जैन, डा रविन्द्र कुमार, नेहा गुप्ता, डा संजीव कुमार, मोहिनी कुमार, दिव्या शर्मा, अलिशा, डा अंजू जैन, डा पूजा पुण्डीर, डा श्वेता मलिक, पारूल शर्मा, एकता राजपुत, सीमा तोमर, मुकुल कुमार, डा विज्येता शर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments