- सीएमईजीपी व पीएमईजीपी के लाभार्थियों को किये चेक वितरित
मुजफ्फरनगर: सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर खादी की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सौजन्य से एक दिवसीय लघु खादी प्रदर्शनी का आयोजन क्षेत्रीय गांधी आश्रम (कम्बल विभाग) सरकुलर रोड पर आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में खादी व हस्तशिल्प वस्तुओं के स्टाॅल लगाये गये। इस दौरान परम्परागत चरखा व न्यू माॅडल चरखा चलाकर गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ में सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथि जिला विकास अधिकारी मतस्यनाथ त्रिवेदी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक बीएस तोमर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह यादव,भाजपा नगर मंत्री अखिलेश शर्मा समेत सभी सभी अतिथियों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी मतस्य नाथ त्रिवेदी ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा का पालन करते हुए इस देश को आजादी दिलाई थी और गांधी के आदर्शों पर चलकर ही देश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सकता है। यदि सत्य व अहिंसा को देश के लोग अपना लेंगे, तो देश में भाईचारा बढ़ने के साथ ही विकास भी तेजी के साथ होगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजवीर सिंह ने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। गांधीजी ने देश में ग्राम विकास और आत्मनिर्भरता का जो विचार दिया था, वह आज आजादी के अमृतकाल में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। उनके विचार और आदर्श देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक बीएस तोमर ने कहा कि बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया। प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया। बापू ने विदेशी त्यागकर स्वदेशी अपनाया था। आज में भी आवश्यकता है कि खादी व हस्तशिल्प उत्पादों को अपनाये और देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें।
कार्यक्रम में खादी व हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी के लिए लगाये गये स्टाॅलों पर लोगों ने भ्रमण किया और खादी व हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी भी की। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों ने खादी व हस्तशिल्प उत्पादों के गुणों के बारे में बताया, जिससे लोग प्रभावित हुए और उत्पादों की खरीदारी की। अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त पोषित इकाईयों के प्रतिनिधियों को ऋण के चैक भी वितरित किये गये।
इस दौरान भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य हरवीर शर्मा, दिव्या खादी ग्रामोद्योग समिति के अमित कुमार, मौन पालक अक्षय कुमार, ज्येष्ठ औद्योगिक सहकारी निरीक्षक तेजपाल सिंह, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सहायक राहुल कमार, जमीर हसन, सुमित कुमार, दीपक कुमार, गांधी आश्रम के जीवत सिंह यादव, हरीश यादव, अशोक केदार, प्रसाद, अरविन्द, रामचरण वर्मा, उर्मित कुमार, योगेन्द्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।