Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatदेश की एकता व उन्नति के लिए मंदिर में यज्ञ का आयोजन

देश की एकता व उन्नति के लिए मंदिर में यज्ञ का आयोजन

- Advertisement -
  • ढिकौली गांव के बाबा भूरे वाले मंदिर में किया यज्ञ, आहुति दी, मेले में श्रद्धालुओं ने खरीददारी की

जनवाणी संवाददाता |

चांदीनगर: ढिकौली गांव में बाबा भूरे वाले मन्दिर पर यज्ञ का आयोजन कर ग्रामीणों ने देश की एकता और उन्नति के लिए हवन में आहुत दी। वहीं मेले में बच्चों ने खरीददारी की।

ढिकौली गांव में बाबा भूरे वाले मन्दिर पर मेला और यज्ञ का आयोजन किया गया। मेले में सुबह से ही महिलाओं ने घरेलू सामान से लेकर खानपान का सामान खरीदा। इसके अलावा बच्चों ने जमकर झूलो का लुफ्त उठाया। ग्रामीणों द्वारा मन्दिर प्रागण में यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें देश की सुख शान्ति और एकता के लिए आहुति दी गयी।

बोलते हुए ग्राम प्रधान सदीप ढाका ने कहा की बाबा भूरे वाले मंदिर की बहुत मान्यता और इतिहास है। उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है और हम स•ाी को समय-समय पर यज्ञ करना चाहिए। इस मौके पर सजंय पंडित, महाराज भास्कर पूरी, महाराज विजयनाथ, जयकुमार प्रधान, पिकूं पल्लू, राजेंद्र, राजकुमार, नरेश आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments