Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

कथित गौमांस प्रकरण में लापरवाही पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

  • शिकायत पर नमूना लेने पहुंची पुलिस को मांस मिला था गायब

जनवाणी संवाददाता |

जलालाबाद: जलालाबाद के चर्चित कथित गौमांस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। गौमांस को लेकर जलालाबाद में पुलिस की काफी फजीहत हुई है। हिंदू संगठनों के तेवर भी कई दिनों से तल्ख हो रहे थे। जिसके बाद कार्रवाई में लापरवाही में दोषी मानते हुए चौकी प्रभारी कार्रवाई की गई है। अब देखने वाली बात होगी कि गौकशों पर कार्रवाई कब होगी।

जलालाबाद में कथित गौमांस प्रकरण में चार दिन बाद आखिर पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जलालाबाद पुलिस चौकी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए चौकी प्रभारी विजय त्यागी को लाइन हाजिर कर महकमे को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के समक्ष माना कि उक्त प्रकरण में चौकी स्तर से कार्रवाई में घोर लापरवाही की गई है। उच्चधिकारियों से मामले को छिपाया गया जिसके चलते पुलिस की छवि खराब हुई है।

हिन्दू संगठनों ने दोबारा सेंपलिग की मांग की थी जिसके बाद क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने उक्त स्थान पर खुदाई कराई थी लेकिन वहां मांस गायब था। मांस गायब होना अपने आप में संदेह पैदा करता है। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गंभीर माना है। एसपी ने उक्त मामले की गहराई से जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया था।

बताते चलें, जलालाबाद में बड़े पैमाने पर गौकशी का धंधा चल रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका भी लगातार सवालों के घेरे में रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img