- वन दरोगा ने उल्लू का शव पशु चिकित्सालय नूरपुर ले जाकर कराया पोस्टमार्टम
- बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ग्रामीणों में दहशत
जनवाणी ब्यूरो |
गोहावर: बुधवार की सुबह बस स्टैंड पर एक उल्लू का शव संदिग्ध अवस्था में कूड़े के ढ़ेर के पास पड़ा मिला। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर भीड जुट गई। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा ने उल्लू का शव कब्जे में लिया और पशु चिकित्सालय नूरपुर ले जाकर पोस्टमार्टम कराया।
नूरपुर विकास खंड के ग्राम गोहावर के कुलदीप सिंह, नवीन निश्चल, प्रदीप कुमार आदि ग्रामीण बुधवार की सुबह घूमने गए थे। जब वह लोग गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे तो उन्होंने वहां स्थित पीपल के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग का उल्लू मरा पड़ा देखा।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त पेड़ पर उल्लुओं का बसेरा है। धीरे-धीरे गांव में खबर फैल गई और तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं। इसी बीच किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग एवं पशु चिकित्सालय नूरपुर में दी। लगभग दो घंटे बाद वन दरोगा राजवीर सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा उल्लू के शव को कब्जे में ले लिया। नूरपुर पशुचिकित्सालय में उल्लू का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद ग्रामीण अपने घरों को चले गए।
एक सप्ताह पूर्व भी मिला था एक उल्लू का शव
लगभग एक सप्ताह पूर्व भी ग्राम के मोहल्ला सराय में एक अन्य का शव सड़क पर पड़ा मिला था। तब ग्रामीणों ने गंभीरता से नहीं लिया था और शव को एक गड्ढे में दबा दिया था। सप्ताह भर में ही दो उल्लूओं के शव मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं।