Wednesday, September 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorपुलिस ने अवैध शराब की भट्टी पकड़ी, उपकरण बरामद

पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी पकड़ी, उपकरण बरामद

- Advertisement -
  • 200 लीटर लाहन नष्ट कराई
  • गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व में भी हैं कई मुकदमे दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: नजीबाबाद पुलिस ने ग्राम परमवाला में छापामारी करते हुए तहसील अवैध शराब की भट्टी पकड़ी, पुलिस ने मौके पर 40 लीटर शराब बरामद की तथा 200 लीटर लाहन को नष्ट कराया। पुलिस को मौके पर शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के निर्देशन में नजीबाबाद पुलिस ने छापामारी करते हुए ग्राम परमावाला के जंगल से अवैध रूप से संचालित की जा शराब की भट्टी को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में अवैध शराब की भट्टी का संचालन किया जा रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके पर शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण , 40 लीटर अवैध शराब बरामद की।

मौके पर मिले 200 लीटर लाहन को नष्ट कराया और भट्टी को तोड़ दिया।पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम कश्मीर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, ग्राम गोला सराय उर्फ आजमपुर गाजी, बलवीर सिंह पुत्र दौलत सिंह ग्राम गूढा सराय उर्फ आजमपुर गाजी थाना नजीबाबाद बताए गए हैं। पुलिस को मौके पर प्लास्टिक की 2 केन में 20-20 लीटर अवैध शराब , शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला पतीला, प्लास्टिक की बाल्टी सहित तमाम उपकरण मिले।

पुलिस ने मौके पर मिले 200 लीटर लाहन को नष्ट करा दिया और उसमें से एक लीटर लाहान को सैंपल के लिए भेजा। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कश्मीर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ग्राम गूढा सराय उर्फ आजमपुर गाजी पर पूर्व में भी थाना नजीबाबाद में चार मुकदमे आबकारी अधिनियम में तथा बलवीर सिंह पुत्र दौलत सिंह पर पूर्व में 2 मुकदमें आबकारी अधिनियम के दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विनोद पीपल, कांस्टेबल आकाश व जितेश शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments