Wednesday, December 6, 2023
HomeEntertainment NewsParineeti-Raghav wedding: शाही शादी की कोई फोटो ना हो लिक, मेहमानों के...

Parineeti-Raghav wedding: शाही शादी की कोई फोटो ना हो लिक, मेहमानों के फोन पर लगेगा ब्लू टेप

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा अपनी डेस्टीनेशन वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों कपल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं। आज से लीला पैलेस में परी और राघव की शादी की रस्में शुरू होंगी। इस शाही शादी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ें इंतजाम किए गए है।

20 6

​सूत्रों के अनुसार, इस शाही शादी के तस्वीरें और वीडियो वायरल न हो इसके लिए खास तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि पैलेस में एंट्री लेने वालों के मोबाइल फोन पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा। इस टेप को लगाने के बाद कोई भी शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी नहीं कर पाएगा।

05 17

वहीं, इस नीले टेप की खास बात यह है कि एक बार इसे मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई इसे हटाएगा, तो टेप का निशान दिखाई देगा। सुरक्षा जांच में पता चल जाएगा कि कैमरे का उपयोग करने के लिए टेप को हटाया गया था। मेहमानों के फोन शादी के कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करते और लौटते दोनों समय चैक होंगे।

17 9

आज से उदयपुर के पैलेस में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी की रस्में शुरू होंगी। इसकी शुरुआत परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी से होगी। वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों कपल पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे। परी और राघव का संगीत 90 के दशक थीम पर होगा। शाहीे शादी की थीम पर्ल व्हाइट रखी गई है। इन दोनों स्टार की शाही शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों और राजनेता शामिल होंगे।

- Advertisement -

Recent Comments