- टेंडर प्रक्रिया की सोमवार को थी अंतिम तिथि
- पार्किंग ठेकेदारों को लोगों की समस्याओं का रखना होगा ध्यान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नगर निगम की ओर से पार्किंग ठेकों को छोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आज शहर में 18 जगहों पर पार्किंग का ठेका छोड़ दिया जायेगा। यहां टेंडर डाले जाने की सोमवार को अंतिम तिथि थी आज टेंडर खोले जाएंगे। इसे साथ ही नगर निगम की ओर से जो शर्ते रखी गई हैं। वह भी ठेकेदारों को बता दी गई हैं। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि नगर निगम की ओर से शहर में 18 जगहों पर पार्किंग के ठेके छोड़े जाने हैं। इनमें तिलक हॉल पुस्तकालय एवं वाचनालय घंटाघर, सूरजकुंड पार्क, बेगमपुल चौराहे पर नाले किनारे दयानंद अस्पताल तक, मिमहेंस हॉस्पिटल, देशी बाइट एचडीएफसी बैंक, एलएफसी हनी हाइट, शिव चौक तिराहा सरधना रोड, यूको बैंक पीवीएस रोड समेत 18 जगहों का पार्किंग का ठेका छोड़ा जाना है।
इसमें टेंडर दिये जाने की आखिरी तिथि पहले 12 अप्रैल थी, लेकिन फिर इस तिथि को बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दिया गया था। नगर निगम की ओर से सोमवार तक टेंडर प्रक्रिया ओपन रही। यहां कई ठेकेदारों ने पार्किंग लेने के लिये टेंडर डाले हैं। सहायक नगरायुक्त इंद्र विजय ने बताया कि पार्किंग के ठेकों के लिये टेंडर की सोमवार को अंतिम तिथि आज पार्किंग के ठेके खोले जाएंगे। इसके साथ ही पार्किंग ठेकेदारों को कुछ शर्तों को भी पूरा करना है जो ठेकेदार उन शर्तों को पूरा करेंगे उन्हें ही यह ठेके दिये जाएंगे।
इसमें ठेकेदार पार्किंग का ठेका लेगा उसे पब्लिक की सहूलियत का भी ध्यान जरूर रखना होगा। पार्किंग ठेकेदारों को पार्किंग स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था करनी होगी। शौचालय का निर्माण कराना होगा और पार्किंग स्थल पर टीन शेड भी डलवाना होगा। यह शर्तें निगम की ओर से रखी गई हैं। नगर निगम की ओर से तिलक हॉल पुस्तकालय घंटाघर, सूरजकुंड पार्क, बेगमपुल नाला किनारे, मिमहेंस हॉस्पिटल, एलएफसी हाइट, देशी बाइट मंगलपांडे नगर, आरपीजी टावर विवि रोड, संजीवनी पुस्तकालय नेहरू रोड, जय मोटर सर्विस मंगलपांडे नगर, सिटी सेंटर स्टार प्लाजा, शिव चौक तिराहा सरधना रोड, नवजीवन हॉस्पिटल एपेक्स टावर, ब्रोडवे इन होटल के सामने, एचडीएफसी लाइफ, कोटेक महिन्द्रा बैंक के सामने, भूषण हॉस्पिटल गढ़ रोड, नगर निगम पार्क मंगल पांडे नगर, यूको बैंक पीवीएस के पास, बीएसएनएल गढ़ रोड आदि जगहों पर ठेके छोड़े जाने हैं।