जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनैतिक गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे सामने आए। परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं। खासकर उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो देश के आम लोगों के कल्याण और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#WATCH | Winter Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "The country has rejected negativity. Before the commencement of the session, we hold discussions with our colleagues in the Opposition…We urge and pray for the cooperation of everyone. This time too, the process… pic.twitter.com/egfoYHwELP
— ANI (@ANI) December 4, 2023
जब सुशासन होता है, जब जन कल्याण के प्रति
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, जब सुशासन होता है, जब जन कल्याण के प्रति समर्पण होता है, तो ‘सत्ता-विरोधी’ शब्द अप्रासंगिक हो जाता है। आप इसे “सत्ता-समर्थक” या “सुशासन” या “पारदर्शिता” या “कह सकते हैं।” जन कल्याण के लिए ठोस योजनाएँ” – लेकिन यह अनुभव रहा है। इतने उत्कृष्ट सार्वजनिक जनादेश के बाद, हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है
आगे पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है, देश ने नकारात्मकता को खारिज कर दिया है। सत्र शुरू होने से पहले हम विपक्ष के अपने साथियों से चर्चा करते हैं। हम सभी से सहयोग का आग्रह और प्रार्थना करते हैं. इस बार भी यही प्रक्रिया शुरू की गई है। मैं अपने सभी सांसदों से भी आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए और विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।