जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: कस्बा टीकरी के लोगों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जगह-जगह जलभराव व गंदगी के अंबार लगे हुए है।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी और जलभराव से निजात ना मिलने के कारण गुस्साए लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना था कि कस्बे में पट्टी धिमाना के खाबडा मोहल्ले में जलभराव के चलते लोगों का अपने घरों से आना जाना भी दूभर बना हुआ है। कस्बे के देवकी तालाब में पानी की निकासी बन्द हो चुकी है। तालाब ओवरफ्लो होने के कारण इसका गन्दा पानी अब गलियों में भरना शुरू हो चुका है।
कई बार शिकायत के बावजूद भी जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका है। लोगों ने तालाब की सफाई करा जलभराव से निजात दिलाये जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मास्टर महेंद्र सिंह, देवेंद्र, कुलदीप, इंद्रपाल, करताराम, महकसिंह, अतर सिंह आदि मौजूद रहे।