- दोपहर में झूमकर बरसे बदरा, लोगों का गर्मी से था हाल बेहाल
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल हो रहा था। बुधवार को मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला। दोपहर के समय बदरा झूमकर बरसे और भीषण गर्मी से राहत मिली। वैज्ञानिकों की मानें तो अभी 24 से 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। जुलाई माह में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को मौसम बदला तो आसमान पर बादल बरसने लगे।
दोपहर के समय शुरू हुई बारिश का दौर शाम तक रुक-रुककर चलता रहा। तेज हवाओं के बीच मौसम खुशनुमा हो गया और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी। वहीं, मौसम भी खुशनुमा हो गया है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस व रात का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 95 व न्यूनतम आर्द्रता 65 दर्ज की गई। मौसम कार्यालय पर शाम तक 19.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अभी 24 से 48 घंटे तक मेरठ और आसपास जिलों में बारिश होने के आसार हैं।