- हाफ स्वेटरों की बढ़ी मांग बाजारों में बिकने लगे हैं डिजाइनर गर्म स्वेटर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में सुबह-शाम की गुलाबी ठंड की दस्तक से गर्म कपड़ों का बाजार गर्म हो गया। शहर के प्रमुख बाजारों में स्वेटर, जैकेट, शॉल और ऊनी टोपी, रजाई की दुकानों सजने लगी है। गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोग भी बाजारों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है। शहर के बेगमपुल, लालकुर्ती पैंठ एरिया, आबूलेन, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, भगत सिंह मार्केट, सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर की दुकानों पर गर्म कपड़े दिखने लगे हैं।
इसके साथ लालकुर्ती पैंठ बाजार, हापुड़ अड्डे, जागृति विहार, माधवपुरम, कंकरखेड़ा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोगों की जमकर भीड़ दिखी। महिलाएं गर्म कपड़े की खरीदारी करते हुए नजर आई। लालकुर्ती पैंठ एरिया में दुकान करने वाले राहुल शर्मा ने बताया कि गर्म कपड़ों का स्टॉक आ गया है। इसके साथ लोगों की मांग के अनुसार कपड़ों का आर्डर किया जा रहा है। इस समय सबसे ज्यादा युवाओं की इंपोर्टेड जैकेट काफी पसंद आ रही है। इसके साथ कम वजन वाली जैकेट, लेदर जैकेट व डिजाइनर स्विेटर की मांग ज्यादा है।
शादी पार्टी के लिए गर्म शॉल भी बाजार में
शारदा रोड पर गर्म कपड़ों की दुकान करने वाले विभोर गुप्ता ने बताया कि शादी पार्टी के लिए गर्म शॉल भी बाजार में आ गया है। डिजाइनर हाफ स्वेटर भी सर्दियों में ज्यादा मांग है। युवाओं में डिजाइनर हाफ स्वेटर का क्रेज है। स्टाइलिश दिखने वाले यह स्वेटर महिलाएं भी काफी पसंद है। रंग-बिरंगे स्वेटर पर बने फूल के डिजाइन युवाओं को लुभा रहे है। यह स्वेटर पिछले साल में ट्रेंड में था।
महिलाओं में वेलवेट के परिधान का क्रेज
शादियों के शुरू होने वाले सीजन को देखते हुए दुकानदारों ने युवतियों और महिलाओं के लिए वेलवेट के परिधान मंगा रहे हैं। वेलवेट पहने में हल्का महसूस होता है। आकर्षक लूक देने के लिए इन पर सितारों से कढ़ाई की गई है। इसे महिलाएं काफी पसंद कर रही है।