जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग के लिए वाराणसी से आज गंगा विलास क्रूज रवाना होगा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमवी गंगा विलास को रवाना करेंगे। कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे। साथ ही पीएम मोदी गंगा पार रेती पर बने टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे।
गंगा दर्शन विला सबसे खास आकर्षण वाला है
फाइव सितारा होटल की सुविधाओं से लैस टेंट सिटी में गंगा दर्शन विला सबसे खास आकर्षण वाला है। इसके अलावा अन्य टेंट कॉटेज भी हैं। यहां खास बनारसी खानपान होगा। इसके अलावा खास थीम पर लाइटिंग और डेकोरेशन किया गया है।
ऐतिहासिक घाटों, गंगा और पूरे टेंट सिटी का नजारा देखने के लिए स्टेनलेस स्टील का 32 फीट ऊंचा गंगा वाच टावर बनाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी रविदास घाट पर पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह सर्किट हाउस से कालभैरव मंदिर के लिए निकले। सीएम ने रविदास घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।