जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट एक महिला अपनी बच्ची समेत दिल्ली से सहारनपुर की ओर जाने वाली ट्रेन के आगे कूद गई।माहिला ट्रेन से क्ट गई। जबाकी बच्ची किसी तरह बच गई। ट्रेन में सवार दो युवक बच्ची को लेकर बड़ौत सीएचसी में पहुंचे। बच्ची का चिकित्सकों ने इलाज शुरु किया। मृतका व उसकी बच्ची की रिनाख्त नहीं हो पाई। बड़ौत जीआरपी एसओ ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्ची का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। उनकी शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।