- थानाभवन पुलिस ने भी 5 हजारी गैंगस्टर को पकड़ा
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना/शामली: पंजाब राज्य के लुधियाना के गांव चकमाफी निवासी राकेश सिंह पुत्र मलकीत की हत्या के मामले में 20 माह से फरार चल रहे ढाई हजार रुपये के इनामी आशीष फौजी पुत्र पवन कुमार निवासी पिंडोरा थाना झिंझाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशीष फौजी झांसी बबीना कैंट से ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया करीब 20 महीने पहले थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में खून से लथपथ एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त राकेश सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव चकमाफी लुधियाना पंजाब के रुप में हुई थी।
मृतक के भाई लखवीर सिंह ने मृतक की पत्नी गुरप्रीत कौर उर्फ गीता, मृतक के साले सतेंद्र पुत्र इंद्रपाल निवासी गुराना बागपत, सौरव पुत्र जयदेव निवासी पिंडोरा, गोल्डी पुत्र लोकेन्द्र निवासी दरगाहपुर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में आशीष फौजी का नाम भी प्रकाश में आया था। जिसमें पुलिस ने हत्या में नामजद चार आरोपियों गीता, सतेंद्र, गोल्डी, सौरव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें आशीष फौजी तभी से फरार चल रहा था, जिस पर पच्चीस सौ रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने आशीष को झांसी बबीना कैंट से ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार किया है।
उधर, थानाभवन पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 5000 रुपये के इनामी बदमाश राहुल पुत्र रफल निवासी ग्राम किशोरपुर थाना थानाभवन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ साल 2022 में धारा 2/3 गैगस्टर आईपीसी में थाना बाबरी में मुकदमा दर्ज है।