जनवाणी संवाददाता |
शामली: सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत एआरटीओ ने अभियान चलाते हुए वाहन चालकों का जागरुक किया। इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। बुधवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने शहर के एसटी तिराहा चौकी के निकट सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने अपने अधिनस्थों को साथ लेकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया साथ ही जागरुकता अभियान के बाद भी यातायात के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।
एआरटीओ रोहित राजपूत ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वाहन चालकों को गोष्ठी, पम्पलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। मंगलवार को ओवरलोड वाहन, मोबाइल फोन पर बात करते समय वाहन चलाने और रोंग साईड से वाहन चलाने पर चालान काटे गए।