Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिस ने की संदिग्ध वाहनों की चेकिंग

पुलिस ने की संदिग्ध वाहनों की चेकिंग

- Advertisement -
  • शराबी पियक्कड़ों के खिलाफ लालकुर्ती पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाया अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में बढ़ती लूट की घटनाओं के मद्देनजर लालकुर्ती पुलिस ने संदिग्ध वाहनों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। कई दुपहिया गाड़ियों को कब्जे में लिया और सड़कों पर शराब पीने वालों को सख्त चेतावनी दी।

शहर में अचानक अपराधिक घटनाओं के बढ़ने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग व संदिग्ध लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जारी किये हैं। लालकुर्ती पुलिस ने इसी क्रम में क्षेत्र में नाले पर बनी पार्किंग पर चेकिंग अभियान चलाया। कई बिना नंबर की बाइकों को थाने भिजवा दिया गया। इस दौरान ठेले वालों व खोमचे पर शराब पीने वालों को भी सख्ती बरतते हुए थाना लालकुर्ती नरेश कुमार ने हड़काते हुए चेतावनी दी। पुलिस की सख्ती देख बाजारों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बाजारो में शाम पैदल गश्त के दौरान कई पार्किंग में खड़ी बाइकों को चेक किया। जो बाइक संदिग्ध दिखाई दी, उन्हें थाने भिजवा दिया। पुलिस ने करीब दस से अधिक ऐसी बाइक थाने भिजवाई जिन प्लेट पर नंबर अंिंकत नहीं था। उधर बाजार में पुलिस की चेकिंग के दौरान सड़कों पर शराब पी रहे पियक्कड़ भागते नजर आये।

25 3

पुलिस ने ठेले वालों और खोखों व दुकानों पर शराब पीने वालों को जमकर हड़काया और चेतावनी दी। लालकुतीगर्् पुलिस ने करीब दो घंटे तक बाजारों में चेकिंग की और पैदल गश्त कर असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाये रखी।

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश सोनू घायल

थाना मेडिकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली मार दी गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निर्देशित में थाना मेडिकल क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर थाना मेडिकल पुलिंस व अपराध नियंत्रण टीम नगर क्षेत्र द्वारा चैकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक आई-20 को पुलिस द्वारा रोकने का ईशारा किया गया तो गाड़ी सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर काली नदी की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वार पीछा कर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

24 3

घायल अभियुक्त ने अपना नाम सोनू उर्फ अरशद पुत्र निजामी निवासी जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ बताया है। घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, अभियुक्त ने जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में वाहन चोरी जैसी घटना करने की स्वीकारोक्ति की है। घायल बदमाश धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पुवाया जनपद शाहजहांपुर से वांछित है।

बच्ची की अपहरण की फर्जी सूचना पर हड़कंप

मेरठ: लिसाड़ी गेट के श्याम नगर खजूर के पेड़ के पास मदरसे से सात वर्षीय बच्ची का अपहरण की फर्जी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। पुलिस ने जांच पड़ताल में शुरू कर दी है। न्यू इस्लामनगर निवासी गुलशन ने बताया बेटे अब्दुल की शादी नजराना के साथ हुई थी। बेटे अब्दुल के तीन बच्चे हैं पत्नी बेटे से झगड़ा कर मायके के चली गई थी। महिला ने बताया कुछ महीनों पहले पति पत्नी के झगड़े को लेकर पत्नी ने बेटे अब्दुल से झगड़ा कर मुकदमा लिखवा दिया था।

जिसमें बेटा तीन तलाक में जेल चला गया था। महिला का आरोप है कि कुछ महीनों पहले पत्नी नजराना मदरसे में पढ़ रहे दो बच्चों को बहला-फुसलाकर ले गई थी। वही महिला ने बताया 15 दिन से रह रही सात वर्षीय आलिया अपनी मौसी के घर मोदी इमेज मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ दिया। रविवार को सात वर्षीय बच्ची मदरसे में पढ़ रही थी। उसी दौरान पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर पत्नी नजराना ने मदरसे पहुंचकर बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। वही मदरसे के लोगों ने बच्ची की दादी गुलशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची दादी ने 112 नंबर कंट्रोल रूम को अपहरण की सूचना दी।

अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस की जानकारी में पता चला पति-पत्नी के विवाद को लेकर पत्नी सात वर्षीय आलिया को अपने साथ ले गई। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि अपहरण की सूचना फर्जी थी पति पत्नी के विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जैन शिकंजी मालिक से लूट करने वालों का नहीं लगा सुराग

टीपी नगर क्षेत्र हाईवे पर जैन शिकंजी व्यापारी से लाखों की ज्वैलरी लूट की घटना को बीते तीन हो गए। लेकिन लुटेरों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। लूट को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरे पुलिस के लिए मुसीबन बने हैं। पुलिस और एसओजी ये जानकारी जुटाने में लगी है कि एक दिन मेें चार घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइकर्स कौनसे गैंग के हैं। जिस तरह से दोनों लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया उस दशा में पुलिस भी यह मानकर सुरागकशी में जुटी है कि शायद लूट करने वाला नया गैंग हो।

पुलिस ने शहर के पुराने से लेकर जो अभी नये गैंग प्रकाश में आये हैं। उन पर फोकस जमा दिया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की एसओजी और सर्विलांस टीम भी लूट करने वाले बदमाशों तक पहुंचने की हर संभव कौशिश में जुटी है। पुलिस ने शहर के उन लुटेरोें पर भी अपनी जांच बैठा दी है जो हाल ही में जेल से छूटकर आये हैं। उनका सत्यापन व निगरानी पुलिस टीमें अपने स्तर पर कर रही हैं।

तीन फरवरी को काले पल्सर रंग की बाइक पर दो नकाबपोश लुटेरों ने दिन भर टीपी नगर में आम लोगोें पर कहर बरपाया। नामी जैन शिकंजी व्यापारी जगदीश जैन से साढ़े चार लाख कीमत की ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त जगदीश जैन अपने रेस्टोरेंन्ट से पचास मीटर दूरी पर बनी टयूबवेल पर टहलते हृए निकल रहे थे। उसी समय काले रंग की पल्सर सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमें हड़कंप मचा दिया था। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments