Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: पुलिस व शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शराब तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक कार, पंद्रह पेटी शराब व एक अधकटी राइफल बरामद की। पकड़ा गया बदमाश बागपत थाने के एक दरोगा व सिपाही को कार की टक्कर मारकर फरार हो गया था।

पुलिस को उसकी तलाश थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। यह मुठभेड़ शनिवार को बड़ौत से बड़ौली के जंगल से होकर जा रहे रजवाहे की पटरी के पास बाग में हुई। इस संबंध में मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार आई तो पुलिस को देखकर कार के चालक ने कार को रजवाहे की पटरी पर मोड़ दिया। वहां से वह उसे भगाकर ले जा रहा था। दूसरी ओर भी पुलिस मौजूद थे। पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश कार से उतर कर भागने लगे। बदमाश ईख के खेत से होकर फरार हो गया।

दूसरे ने आम के बाग में उतर कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाव में फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वह वहीं गिर गया। उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से अधकटी राइफल बरामद हुई। कार की तलाशी ली गई तो उसकी आल्टो कार में हरियाणा मार्का की 15 पेटी देशी शराब बरामद हुई।

यह हरियाणा से बड़ौत में शराब लेकर आ रहा था। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बड़ौत के आजाद नगर कालोनी निवासी शुभम जैन पुत्र विनोद जैन है। पकड़े गए बदमाश पर करीब दो दर्जन मुकदमे शराब तस्करी व अन्य विवाद के मामले दर्ज हैं। बदमाश ने गौरीपुर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक बलराम सिंह व सिपाही राजीव को तीन अगस्त को अपनी कार से टक्कर मारी थी।

इसमें दोनों घायल हो गए थे। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ दिल्ली-सहारनपुर हाइवे से बड़ौली की ओर गऊशाला के पास से गुजर रहे रजवाहे की पटरी पर काशीराम कालोनी के निकट हुई। उन्होंने बताया कि इस पर दूसरे जनपदों में दर्ज मुकदमों की पड़ताल की जा रही है।

मुठभेड़ के दौरान एसओ अजय शर्मा, रमाला थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मौके पर एएसपी भी पहुंच गए थे। एसओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से एक मसकट 315 बोर, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस मिला है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img