- बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख रूपये
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: नजीबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान श्रवणपुर नहर के पास एक गाड़ी से 30 पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो अन्य साथी दूसरी गाडी से फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया है।
नजीबाबाद पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान श्रवणपुर नहर के पास एक गाड़ी में से 30 पेटी अवैध शराब (कीमत दो लाख) बरामद कर अभियुक्त निपेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मुजफराबाद उर्फ उगरावाला कोतवाली देहात व करन सिंह पुत्र तुलसी सिंह निवासी दाउतपुर नंहेड़ा थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार किया है।
जबकि इनके दो अन्य साथी मिंटू उर्फ सचिन पुत्र बलवीर सिंह निवासी मदेला थाना कोतवाली देहात व विपिन पुत्र वीर सिंह निवासी गजरौला पैमार थाना नजीाबाद दूसरी गाडी से फरार हो गए। अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त करन पर आबकारी अधिनियम के तहत कई मुकदमें दर्ज है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चारो लोग अपमिश्रित शराब का निर्माण कर पव्वों में भरकर उस पर फर्जी लेवल लगाकर काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहे है।
आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शराब की मांग बढ़ जाने से हम लोगों ने काम ओर अधिक बढ़ा दिया था। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ एसआई राजीव चौधरी थाना नजीबाबाद, एसआई विजय कुमार, कांस्टेबल समीर, आशीष त्यागी, सतेंद्र शर्मा, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।