जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच चुका है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिवाली के पटाखों को प्रदूषण का दोषी ठहराया था। अब दिवाली भी चली गई क्या हुआ अब भी प्रदूषण नहीं गया बल्कि और अधिक जानलेवा हो गया। दिल्ली की जनता केजरीवाल से जानना चाहती है कि अब प्रदूषण कहां से इतना खतरनाक होता जा रहा है। जवाब देंगे केजरीवाल या भागेंगे।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सीएक्यूएम ने गुरुवार शाम अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय पैनल ने स्वच्छ ईधन पर नहीं चलने वाले सभी उद्योगों को बंद करने का फैसला लिया है। केंद्रीय पैनल ने इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। हालांकि आवश्यक वस्तुएं लाने वाले ट्रकों को इससे छूट दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर में डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बीएस-4 वाहनों, जरूरी और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है।
पर्यावरण निरोधी पैनल ने स्कूल बंद करने, गैर-आपातकालीन गतिविधियों, वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम पर निर्णय केंद्र व राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है।