Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

प्रदूषण का प्रकोप बढ़ा, सांस लेने में हुई दिक्कत

  • मेरठ में सबसे अधिक प्रदूषित रहा पल्लवपुरम

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: क्रांतिधरा का प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी है। खासकर अस्थमा और दमा के रोगियों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके कारण उनका दमघुट रहा है। शनिवार को मेरठ का पल्लवपुरम इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा। यहां 408 प्रदूषण का स्तर नापा गया। प्रदूषण के बढ़ने के कारण लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रशासन और प्रदूषण विभाग द्वारा अभी कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।

सर्दी के बढ़ने के बाद से प्रदूषण में भी एकाएक इजाफा हुआ है। प्रदूषण का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी है। सुबह के समय स्मॉग होने के कारण लोगों ने मॉर्निंग वॉक के लिए जाना बंद कर दिया है। सूर्य की किरणें निकलने के बाद ही लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे हैं। बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए आफत बना हुआ है। देहात में गन्ने के कोल्हू और हॉट मिक्स प्लांट और शहर में पुराने अवैध खटारा वाहनों के प्रदूषण से लोग परेशान है। अगर समय रहते इसकी रोकथाम नहीं की गई तो आगामी दिनों में दूरगामी परिणाम होंगे।

सबसे प्रदूषित शहर रहा मेरठ

शनिवार को मेरठ में प्रदूषण 358, बागपत में 324, मुजफ्फरनगर में 248, गाजियाबाद में 349, शामली में 240, हापुड़ में 275 दर्ज किया गया। पल्लवपुरम में 408, जयभीमनगर में 345 और गंगानगर में 321 दर्ज किया गया है। सबसे अधिक पल्लवपुरम प्रदूषित इलाका रहा है। क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

अगले दो दिन बारिश की संभावना

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ी है। ठंड के बढ़ने के कारण लोग अब गर्म कपड़े पहने के लिए मजबूर हो गए हैं। पिछले कई दिनों से निरंतर तापमान में गिरावट होने के कारण ठंड बढ़ी है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ी है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि आगामी दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होगी। जिससे ठंड में इजाफा होगा और बारिश होने के बाद से प्रदूषण में भी कमी आएगी।

राजकीय मौसम वैधशाला पर शनिवार को दिन का अधिक तापमान 26.2 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्र्रता 93 एवं न्यूनतम आर्द्रता 46 प्रतिशत दर्ज की गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि आगामी दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होगी। जिसके कारण ठंड में इजाफा होगा। हालांकि निरंतर तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ रही है। इसलिए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

राहु का राशि परिवर्तन आज: मीन से कुंभ में गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Rahul Vaidya: ‘जोकर’ कहने के बाद अब राहुल वैद्य के बदले सुर! विराट कोहली से कहा शुक्रिया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img