Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

एमडी पावर के नॉन स्टाफ बिजली आपूर्ति के निर्देश

  • समीक्षा बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा-जन समस्याओं का निपटारा हमारी प्राथमिकता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीवीवीएनएल प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन सेक्टर-6 नोएडा में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और एफओएनआरडब्ल्यूए के साथ विद्युत आपूर्ति और अन्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा जन समस्याओं का निपटारा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा बेहतर संवाद स्थापित करने के लिये रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन और अधिकारी संयुक्त रूप से वाट्सऐप ग्रुप बनायें, जिससे कि विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निपटारा शीघ्र किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर की मेन्टेनेन्स, जर्जर तार, जर्जर पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

उन्होनें पोल पर बिखरे हुए एलटी केबल की बंचिंग के निर्देश दिए जिससे की सुचारू रूप से, निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर संजय खत्री, ऐसीईओ नोएडा अथॉरिटी, एनके मिश्रा निदेशक (तकनीकी), राजीव मोहन मुख्य अभियन्ता नोएडा क्षेत्र, नोएडा, अधीक्षण अभियन्ता तथा अधिशासी अभियन्ता वितरण/ट्रांसमिशन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अवकाश में भी जमा कर सकेंगे विद्युत बिल

एकमुश्त समाधान योजना के दृष्टिगत उपभोक्ता की सुविधा के लिये अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे कार्यालय व कैश काउन्टर। यह जानकारी पीवीवीएनएल के मीडिया प्रभारी एसके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के दृष्टिगत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा कराने की सुविधा के लिए 26 नवंबर रविवार) एवं 27 सोमवार उक्त सार्वजनिक अवकाश के दिन समस्त राजस्व संग्रह केन्द्रों के साथ-साथ समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) एवं उपखंड अधिकारी के कार्यालय सामान्य दिवस की भांति खुले रहेंगे। उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा कराने की सुविधा होगी। इस दौरान उपभोक्ता कार्यालय पहुंचकर अपना बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं और एकमुश्त समाधान योजना में 30 नवम्बर 2023 तक पंजीकरण कराकर, अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मारपीट प्रकरण में अफसरों के रवैये से नाराजगी

इंचौली के सैनी बिजली घर पर टीजी-टू अनुज कुमार पर जानलेवा हमला प्रकरण को लेकर अफसरों के रवैये से विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश खासी नाराज है। इसको लेकर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के मंत्री दिलमणी थपलियाल ने मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन को आज शनिवार को एक पत्र भी भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि अनुज कुमार टीजी-टू जो सैनी विद्युत केंद्र पर कैशियर का काम कर रहा था, उसी समय सौरभ निवासी गा्रम सैनी द्वारा अनुज से अभद्रता की गयी।

तमंचा तानकर उसको जान से मारने की धमकी दी गयी। दिलमणी थपलियाल ने यह भी कहा है इसकी जानकारी एमडी से लेकर दूसरे उच्च पदस्थ तक को दी गयी। साक्ष्य के रूप में आॅडियो भी भेजा गया, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। केवल जांच मात्र की बात कही जा रही है। होना तो यह चाहिए था कि इस घटना के कसूरवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जाता। इस प्रकार के डर के माहौल में कोई कर्मचारी कैसे काम कर सकता है।

वेतन वृद्धि से कब हटेगा बैरियर

विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के मंत्री दिलमणी थपलियाल ने शनिवार को एक पत्र एमडी पश्चिमांचल को लिखकर केस्को की तर्ज पर ही वेतनवृद्धि के लिए आदेशित किए जाने की मांग की है। जो कर्मचारी कार्य बहिष्कार आंदोलन में शामिल हुए थे, उनको काम नहीं तो वेतन नहीं की तर्ज पर वेतन वृद्धि अभी रोकी हुई है, जबकि केस्को में ऐसे ही कर्मचारियों की वेतनवृद्धि के आदेश निर्गत कर दिया। दिलमणी थपलियाल ने पीवीवीएनएल कर्मचारियों की भी वेतनवृद्धि पर डाला गया बैरियर हटाए जाने की मांग एमडी पावर से की है। इस मौके पर मांगे राम, जतन सिंह, मोहित पाल, अशोक त्यागी आदि भी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Technology News: Oppo K13 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img