जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: गाँव आलमपुर गांवड़ी से भटपुरा नहर पर स्थित केसरीपुरिया बाबा जी के थले पर तीन दिन तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी प्रसाद चढ़ाने के अंतिम दिन सोमवार को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्येक वर्ष होली के एक सप्ताह बाद समाधि स्थल के निकट लगने वाले मेले में प्रशाशनिक अनुमति न मिलने के कारण केवल प्रसाद की दुकानें व इक्का दुक्का खिलोनो की दुकान देखने को मिली फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नही दिखाई दी दूर दराज से टेक्टर ट्राली व बैलगाड़ी बाइको आदि से आये हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा जी की समाधि पर प्रसाद चढ़ाया।
छोटे बच्चों के मुंडन कराए और देश व परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी श्रद्धालुओ का मानना है कि जो सच्चे मन से बाबा से मन्नते मांगता है उसकी मंशा बाबाजी अवश्य पूरी करते है इस वर्ष भी होली के बाद चैत्र के कृष्ण पक्ष में समाधि स्थल पर तेंतीस वा मेला लगा जिसमे श्रद्धालुओ की भारी भीड़ दिखाई दी। हालांकि मेले की अनुमति न मिलने व हिंडोले आदि की दुकान न खुलने से बच्चों में मायूसी दिखाई दी।