Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

मदरसा संचालक समेत दो के खिलाफ एफआईआर की तैयारी

  • शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी करके दूसरे के खाते में भेज दी वेतन की राशि, जांच में खुला भेद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मदरसा स्टार खुशहाल नगर में करीब चार साल तक काम करने वाली एक शिक्षिका के वेतन में धांधली की शिकायत पर अलग ही कहानी निकलकर सामने आई है। मदरसा संचालक ने शिक्षिका के नाम पर किसी अन्य के खाते में 72 हजार रुपये का भुगतान किया है।

जांच के दौरान इस बात का खुलासा होने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने संबंधित बैंक खाते की डिटेल मांगी है। जिसके आधार पर मदरसा संचालक और शिक्षिका के नाम पर वेतन उठाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।

प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ईशा इस्माइल ने 28 मार्च 2022 को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया उसने मदरसा स्टार खुशहालनगर में चार अप्रैल 2014 से लेकर चार अप्रैल 2018 तक सहायक अध्यापिका के पद पर कार्य किया है। इस बीच उसे दो बार वेतन की राशि के रूप में एक लाख 44 हजार रुपये और 93 हजार रुपये का भुगतान किया गया।

शिक्षिका का कहना था कि उसे पूरे वेतन का भुगतान नहीं किया गया। प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. तारिक ने अवगत कराया कि इस मामले की जांच के लिए नौ मई को एक नोटिस जारी करके मदरसा संचालक को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचे।

इसके बाद दूसरा पत्र 20 मई को भेजकर पुन: बुलाया गया, लेकिन वे दोनों बार अनुपस्थित रहे। इस बीच जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि शिक्षिका के नाम पर 72 हजार रुपये एक अकाउंट में भेजे गए हैं। इस बारे में पूछने पर शिक्षिका का कहना है कि यह खाता उसका नहीं है।

उसके नाम पर किसी और को यह राशि देकर घोटाला किया गया है। यह तथ्य सामने आने के बाद विभाग सक्रिय हुआ, और 24 जून को पत्र भेजकर गढ़ रोड स्थित पीएनबी की शाखा से संबंधित खाते के बारे में विवरण मांगा गया। हालांकि अभी तक बैंक की ओर से विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है।

प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपने कार्यालय के एक सहयोगी को व्यक्तिगत रूप से बैंक की शाखा में जाकर जानकारी जुटाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच के दौरान मदरसा संचालक की भूमिका संदिग्ध रही है। इसी के आधार पर बैंक से उपरोक्त खाते की जानकारी मिलने के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img