- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बी20 बैठक को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी आज 12 बजे बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में करीब 55 देशों से 1,500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए लिखा, 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे, मैं बी20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित करूंगा। यह मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक साथ ला रहा है। यह सबसे महत्वपूर्ण जी20 समूहों में से एक है, जिसका स्पष्ट ध्यान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है। बता दें कि यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त से शुरू हुआ था।
- Advertisement -