Thursday, June 8, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsहॉलीवुड में साइड रोल नहीं करेंगी प्रियंका चोपड़ा, बताई यह वजह!

हॉलीवुड में साइड रोल नहीं करेंगी प्रियंका चोपड़ा, बताई यह वजह!

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि, प्रियंका चोपड़ा को राजनीति का शिकार होना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि, प्रियंका अब हॉलीवुड में भी साइड रोल नहीं करेंगी। उन्होनें इसके साफ इंकार कर दिया है। इस चर्चित विषय पर अभिनेत्री बात करती दिखी हैं।

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह हॉलीवुड में स्टीरियोटिपिकल रोल नहीं करेंगी।’पिछले पांच वर्षों में एक्टर्स की एक बड़ी मांग रही है, जो कहते हैं, ‘हमें साइडकिक नहीं बनना।’ मुझे पता है मैंने साइड रोल किया है। मैं वह नहीं करना चाहती थी। मुझे यह भी पता है कि मेरे तमाम सहयोगी ऐसा नहीं करना चाहते हैं।’ प्रियंका ने आगे बताया कि अब वह हॉलीवुड में ऐसे किरदारों की तलाश में हैं, जो उन्हें साइड रोल में न रखें।

साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बारे में उन्होंने वहां के प्रोड्यूसर्स से साफतौर पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई मीटिंग्स कीं, जहां मैंने प्रोड्यूसर्स से कहा कि मुझे स्टीरियोटिपिकल रोल में मत रखिए। मैं वह रोल नहीं करना चाहती। मैं कठिन मेहनत करूंगी, क्योंकि मुझे अपनी जिम्मेदारी पता है।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैंने प्रोड्यूसर्स से कहा कि मैं सेट पर आऊंगी और आप जितनी उम्मीद करेंगे उससे 10 प्रतिशत ज्यादा मेहनत करूंगी। हो सकता है 20 प्रतिशत भी ज्यादा करूंगी। आप जिस भी स्टार को कास्ट करेंगे मैं उससे बेहतर ही प्रदर्शन करूंगी। मैं मेहनत करने से नहीं डरती।’

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments