- भीम आर्मी चीफ का नजीबाबाद में स्वागत किया
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर के मोहल्ला जाब्ता गंज में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज देश का अन्नदाता किसान सडकों पर आंदोलन के लिए उतरा है परन्तु सरकार किसानों की मांग पर ,उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। जबतागंज में लोगों ने उनका स्वागत किया।
गुरूवार को भीम आर्मी चीफ ने कहा कि आज देश का किसान परेशान है, हक की बात करने को देश में गलत बताया जा रहा है, सच को दबाया जा रहा है। लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है जिसका आजाद समाज पार्टी विरोध करती है।
उन्होंने कहा जनहित के कार्यो के लिए वे अपनी पूरी ताकत लगा देंगे तथा न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की हर मां का आशीर्वाद उनके साथ है, सच का साथ उन्होंने हमेशा दिया है और हमेशा देते रहेंगे। चन्द्र शेखर ने कहा कि कुछ भी हो जाए वे अपना जमीर नहीं बेच सकते।
उन्होंने कहा कि उनका कार्यक्रम शेरकोट में हैं पर नगर के लोगों का उनसे लगाव है इसलिए वे यहां रुके आगे विधिवत कार्य योजना बना कर बड़ा कार्यक्रम कराया जाएगा। नजीबाबाद में भीम आर्मी समर्थक रॉबिन के निवास स्थान पर हुए कार्यक्रम में गफ्फार एडवोकेट, नफीस एडवोकेट, विशाल, जावेद, ताबिश काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।