जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन है। वहीं, पीएम मोदी और सभी सांसद नए संसद भवन पहुंच चुके हैं और सभी सांसदों ने अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लिया है।
https://x.com/ANI/status/1704042077624098951?s=20
लोकसभा स्पीकर के संबोधन के साथ कार्यवाही शुरू हुई और इसके साथ ही देश के लोकतंत्र में नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। नए संसद भवन के लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। यह आज़ादी के अमृत काल की सुबह है।
पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की आसमान छूती सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन वैश्विक वांछित प्रभाव पाने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी के आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र के प्रतीक- नए संसद भवन में कार्यवाही आज से शुरू हो रही है।
https://x.com/ANI/status/1704044490003190078?s=20
उन्होंने आगे बताया कि आज संवत्सरी भी मनाया जाता है, यह एक अद्भुत परंपरा है। आज वह दिन है जब हम ‘मिच्छामि दुक्कड़म’ कहते हैं, इससे हमें किसी से माफी मांगने का मौका मिलता है। हमने जानबूझकर या अनजाने में चोट पहुंचाई है। मैं संसद के सभी सदस्यों और देश के लोगों से ‘मिच्छामि दुक्कड़म’ भी कहना चाहता हूं।’