- पीड़ितों ने प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कथित प्रोपर्टी डीलरों ने दर्जनों लोगों के साथ धोखााड़ी करते हुए शत्रु संपत्ति की भूमि बेच दी। पिछले दिनों प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई, तो इसकी जानकारी हुई। पीड़ितों ने मामले के संबांध् में एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।
गांव रामड़ा निवासी इरशाद उर्फ सोनू, बंतीखेड़ा निवासी फैयाज, अफगानान निवासी साजिद, इसरार, सावेज खान, गांव बुटराड़ा निवासी अरबाज आदि ने गुरुवार को तहसील में एसडीएम शिव प्रकाश यादव को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया कि उन्होंने मोहल्ला घोस्साचुंगी स्थित पालिका बारातघर के निकट प्लॉट खरीदे थे। आरोप है कि कथित प्रोपर्टी डीलरों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें शत्रु संपत्ति की भूमि बेच दी है, जिसमें कुछ भूमि का बैनामे भी किये गए हैं। पिछले दिनों प्रशासन की ओर से शत्रु संपत्ति पर कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई तथा लेखपाल द्वारा शत्रु संपत्ति को लेकर निशान भी लगाए गए, जिसके बाद उन्हें शत्रु संपत्ति होने की जानकारी हुई।
पीड़ितों ने बताया कि वें सभी गरीब परिवार हैं। मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट भरते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी व
बेटियों के जेवर बेचकर भूमि खरीदी थी। लेकिन, उन्हें जानकारी नहीं था कि यह शत्रु संपत्ति हैं, क्योंकि बैनामा कराने के दौरान भी उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई। आगे बताया कि कथित प्रोपर्टी डीलर न तो उनकी रकम वापस दें रहें हैं और ना ही दूसरी जगह पर उन्हें भूमि दी जा रही हैं। जिस कारण वें बेहद परेशान हैं। उन्होंने कथित प्रोपर्टी डीलरों से सही भूमि दिलवाने व कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं। एसडीएम ने पीड़ितों की समस्या को सुनते हुए मौके पर जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया हैं।