नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। होली के दिन लोग मौज मस्ती के साथ एक दूसरे को रंग लगाते है, लेकिन क्या आप जानते है इन रंगो में मौजूद केमिकल्स हमारी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आजकल बाजार में मिलने वाले रंगों में ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, मर्करी सल्फेट और डाई जैसे हानिकारक तत्व होते हैं, जो त्वचा पर एलर्जी, खुजली, जलन, दाने और रैशेज का कारण बन सकते हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते है कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जो आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।
जान लें नुकसान के बारे में
एलर्जी और रैशेज की होगी समस्या
यदि आप केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल होली के दिन करेंगे तो इससे त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और रैशेज हो सकते हैं। कई बार तो ये परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
जलन और ड्राइनेस
हार्श केमिकल्स स्किन की नमी छीन लेते हैं, जिससे ड्राइनेस, जलन और खिंचाव महसूस हो सकता है। इसलिए जब भी होली का रंग खरीदें, ये ध्यान रखें कि इसमें किसी प्रकार का केमिकल न हो।
टैनिंग और डार्क पैचेज का खतरा
केमिकल युक्त रंग सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के साथ मिलकर त्वचा पर डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन का कारण बन सकते हैं। कई बार तो ये रंग ऐसे डदाग-धब्बे छोड़ जाते हैं, जिन्हें साफ करने में हफ्तों का समय लगता है।
जरूरी है ऑयलिंग
यदि आप नहीं चाहते कि आपके साथ किसी तरह की परेशानी हो तो होली खेलने से पहले नारियल, सरसों या जैतून के तेल से त्वचा की अच्छे से मसाज करें। इससे रंग स्किन में नहीं बैठते और बाद में आसानी से साफ हो जाते हैं।
मॉइस्चराइजर लगाएं
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है, तो तेल के साथ एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी लगाएं। इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी और केमिकल्स का असर कम होगा। इससे आपकी त्वचा की नमी भी बरकरार रहेगी।
फुल स्लीव कपड़े पहनें
होली के दिन रंग खेलते समय जितना हो सके, अपनी त्वचा को ढककर रखें। इस दौरान लंबी बाजू के हल्के कॉटन के कपड़े पहनें, ताकि केमिकल वाले रंग सीधे स्किन के संपर्क में न आएं।
होली खेलने के बाद करें ये काम
रंग छुड़ाने के लिए हार्श साबुन या केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। बल्कि इसकी जगह किसी माइल्ड क्लींजर, बेसन, दही और एलोवेरा जेल से त्वचा को साफ करें और अच्छी तरह मॉइस्चराइज करें।