Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

कोविड-19 वैक्सीन के रखरखाव को व्यवस्था परखी

  • डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत 100 बेड के हॉस्पिटल में कोविड एल-2 का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं जायजा लिया।

शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हॉस्पिटल में 53 मरीज एट प्रजेंट हैं। जिसमें सभी मरीजों एल-2 रखा गया है। डाक्टरों की टीम निरंतर विजिट में रहती है।

सर्दी के दृष्टिगत मरीजों को कंबल पर्याप्त रूप से दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि सफाई के चलते सैनिटाइजेशन, शौचालयों की सफाई एवं गर्म पानी आने की आदि की व्यवस्था भी की गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर सीएमओ ने दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने होम आइसोलेट रह रहे व्यक्तियों के द्वारा प्रोटोकल का पालन किए जाने की जानकारी ली। मुुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर वैक्सीन के रखरखाव कोल्ड चैन एवं वैक्सीन को लेकर होने वाले सभी कार्यों को प्रभावी ढंग से किए जाने के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img