Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

लक्ष्य के 401 प्रतिशत अधिक क्रय हुआ धान

  • डीएम ने किया ऊन स्थित क्रय केंद्र का निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी ने जनपद की क्रय एजेंसी पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र एफएसएस ऊन का आकस्मिक निरीक्षण किया।

शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर को एफएसएस के ऊन धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान मौके पर केंद्र प्रभारी/ कैडर सचिव दीपक कुमार उपस्थित मिले। जिलाधिकारी को धान क्रय केंद्र पर मौके पर कोई किसान मौजूद नहीं मिला। साथ ही, धान की आवक भी बंद मिली।

इसके अलावा डीएम को दीपक कुमार ने बताया कि इस केंद्र का लक्ष्य 80 मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष 321.08 मीट्रिक टन अर्थात 401.3 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है, जिससे 89 किसान लाभान्वित हुए हैं। सभी किसानों को पूर्णत: नियमानुसार भुगतान हो चुका है।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद शामली में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए मूल्य समर्थन योजनांतर्गत कृषकों से सीधे धान खरीद किये जाने एवं क्रय योजना का किसानों को भरपूर लाभ दिए जाने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं के 7 क्रय केंद्र खोले गए थे।

उन्होंने बताया कि जनपद का इस वर्ष 2020-21 का कुल धान क्रय का लक्ष्य 300मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष कुल1028़ 42 मीट्रिक टन अर्थात लक्ष्य का 342.80 प्रतिशत धान खरीद हो चुकी है जिससे 342 कृषक लाभान्वित हुए हैं। साथ ही कृषकों को 188.33 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img