- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘कांग्रेस विनिंग150’ हैशटैग करते हुए ट्वीट किया है। वहीँ, राहुल गांधी ने कर्नाटक के लोगों से एक प्रगतिशील और “40 प्रतिशत कमीशन-मुक्त” राज्य बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह भी किया है।
कर्नाटक का वोट…
5 गारंटी के लिए,
महिलाओं के अधिकार के लिए,
युवाओं के रोज़गार के लिए,
गरीबों के उत्थान के लिए।आएं, ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें,
‘40% कमीशन’ मुक्त, प्रगतिशील कर्नाटक का साथ में निर्माण करें।#CongressWinning150 pic.twitter.com/3ycwYtabcN— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2023
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि “कर्नाटक का वोट पांच गारंटी के लिए, महिलाओं के अधिकार के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, गरीबों के उत्थान के लिए। आइए, ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। ’40 फीसदी कमीशन’ मुक्त और प्रगतिशील कर्नाटक का साथ में निर्माण करें। उन्होंने कांग्रेस की पांच गारंटियों वाला एक ग्राफिक भी साझा किया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -