Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliभट्ठा ठेकेदार जाहिद हसन के घर अचानक पहुंचें राहुल गांधी

भट्ठा ठेकेदार जाहिद हसन के घर अचानक पहुंचें राहुल गांधी

- Advertisement -
  • राहुल गांधी ने कहा, हमारे साथ जुड़ो हम मंहगाई कम करेंगे

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: भारत जोड़ो यात्रा लेकर पैदल चल रहे राहुल गांधी एलम से होते हुए कांधला पहुंचे। कांधला से निकलने के बाद उनका काफिला गांव असदपुर जिड़ाना में पहुंचा, जहां राहुल गांधी भट्ठा ठेकेदार जाहिद हसन व ताहिर हसन के घर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने लगभग 35 मिनट तक विश्राम किया और इस दौरान उन्होंने दोनों भाइयों के परिजनों से बात करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना।

बताया गया है कि इस दौरान उन्होंने जाहिद हसन के घर पर कॉफी भी पी थी। गेट पर खड़े होकर परिजनों से वार्ता करते हुए राहुल गांधी का काफिला वहां से निकलकर ऊंचा गांव के लिए रवाना हो गया। परिवार के सदस्य आरिफ ने बताया कि उनके यहां राहुल गांधी के आने या रुकने का कोई कार्यक्रम नहीं था और उन्होंने तो कोई तैयारी भी नहीं की थी। अचानक ही राहुल गांधी है। आरिफ ने बताया कि इतना बड़ा नेता हमारे घर आया हमारे लिए सौभाग्य की बात है। राहुल गांधी से बातचीत के बारे में आरिफ ने बताया कि राहुल गांधी ने मंहगाई, बेरोजगारी आदि के बारे में बात की। राहुल गांधी ने कहा हमारे साथ जुड़ों हम पहले की तरह मंहगाई पर काबू करेंगे और नौजवानों को नौकरी देंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments