Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीएक्टिंग की महारानी हैं रानी मुखर्जी

एक्टिंग की महारानी हैं रानी मुखर्जी

- Advertisement -

CineVadi 1


रानी मुखर्जी आज भले ही फिल्मों में कम के बराबर नजर आ रही हों, लेकिन उन्हें चाहने वालों की संख्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। हाल ही में रानी ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में नजर आर्इं। बहुत जल्दी उनकी एक और फिल्म ‘मर्दानी 3’ आएगी। 17 मार्च को रिलीज हुई रानी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’, नॉर्वे में रह रही सागारिका भट््टाचार्य की असल और सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म को आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित किया गया। फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी मां के किरदार को निभाया हैं जिनसे नॉर्वे के सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप, बच्चों की परवरिश में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके दोनों बच्चे छीन लिए जाते हैं। बाद में भारत सरकार की पहल पर दोनों बच्चे सागारिका की कस्टडी में सुपुर्द किए जाते हैं। हमेशा अलग तरह के किरदार निभाने वाली रानी मुखर्जी ने एक बिलकुल अलग और अनोखे किरदार में सागारिका भट््टाचार्य के दुख दर्र्द और उनके बच्चों को वापस पाने के संघर्ष को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

खुद सागरिका ने रानी के काम की तारीफ करते हुए कहा है कि रानी मुखर्जी खुद भी एक मां हैं और मैं उनकी शुक्र गुजार हूं कि उन्हो्रंने एक मां की दर्द भरी दास्तां को बेहद गरिमामय तरीके से पर्दे पर उतारा है। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में पहले सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी बाघ के साथ ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आने वाली रानी मुखर्जी ने बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ (1996) से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। उसके अगले ही साल ही उन्हें ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) के जरिए हिंदी फिल्मों में कदम रखने का अवसर मिला।

रानी ने जब कैरियर की शुरुआत की, उस वक्त किसी को भी उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। तब उनकी हाइट और आवाज दोनों के लिए नकारात्मक बातें की जाती थीं, लेकिन रानी ने अपनी काबिलियत के बल पर आश्चर्यजनक तरीके से आगे आते हुए बॉलीवुड की सबसे ऊंची पायदान पर जगह बनाई। रानी ने एक से बढकर एक न जाने कितनी ही फिल्मों में काम करते हुए साबित किया कि वह वाकई बॉलीवुड की महारानी हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) के छोटे से किरदार में उन्हें उनकी कजिन काजोल के मुकाबले ज्यादा पसंद किया गया।

उसके बाद रानी को कभी पलट कर देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई। यशराज फिल्मस की ‘वीर जारा’, ‘हम तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘साथिया’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकीं रानी मुखर्जी ने 2014 में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की। आदित्य और उनकी एक बेटी आदिरा है।


janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments