जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: वकीलों की बैठक में रविवार को छपरौली होने वाली रालोद के पूर्व अध्यक्ष र्स्गीय चौधरी अजित सिंह श्रद्धांजलि सभा में वकीलों से अधिका संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर ने कहा कि अजित सिंह ने हमेशा किसानों , शाषितों व मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ी। वह किसानों के सच्चे हितैषी थे।
उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में लाखों किसान मजदूरों के पहुंचने की उम्मीउ है। उन्होंने वकीलों से सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट इफ्तखार हसन ने की। बैइक में सतेंद्र खोखर, राजेंद्र तोमर, नरेंद्र मान, राशिद तस्लीम, आजाद धामा, राकेश धामा, प्रदीप नैन मुकेश उज्ज्वल व विकास मलिक आदि मौजूद थे।